Read Time3 Minute, 34 Second
Oct 29, 2022
सूत्रों के मुताबिक गुजरात के गृहमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड की संभावनाओं को तलाश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस पर एक कमेटी गठित करने की योजना बना रहे हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अब बड़ा दांव लगाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक के गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर राज्य सरकार एक कमेटी गठित कर सकती है। यह कमेटी राज्य में समान नागरिक संहिता की संभावनाओं को तलाशाने के साथ ही यह कमेटी विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन करेगा। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की ही तरह इस कमेटी का हेड हाई कोर्ट के रिटायर जज होंगे। सूत्रों के मुताबिक गुजरात के गृहमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड की संभावनाओं को तलाश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस पर एक कमेटी गठित करने की योजना बना रहे हैं।
आपको बता दें कि 1989 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार समान नागरिक संहिता का मुद्दा उठाया था। इसके बाद से पार्टी लगातार हर चुनाव में इस मुद्दे को अपना एजेंडा बनाती रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव की घोषणा पत्र में भी भाजपा ने समान नागरिक संहिता को शामिल किया था। भाजपा ने साफ तौर पर कहना है कि जब तक इसे अपनाया नहीं जाता, तब तक लैंगिक समानता समाज में नहीं आ सकती। यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है कि सबके लिए एक तरह का कानून होना चाहिए। जाति और धर्म से परे किसी पुरुष या महिला के लिए कानून एक हो।