अभिनव शिक्षण समूह की हरियर छत्तीसगढ़ योजना का शुभारंभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 41 Second

(परसन राठौर) जांजगीर चम्पा। अभिनव शिक्षण समूह जांजगीर चांपा द्वारा शिक्षा सत्र के आरम्भ से अपनी नवाचारी योजना हरियर छत्तीसगढ़ का शुभारंभ किया गया ।
जैसा कि हम सबको विदित है भारत एक कृषि प्रधान देश है, तथा छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में भी कृषि कार्य ही किया जाता हैं जिससे प्राप्त विविध उपजो पर ही हम सब निर्भर रहते हैं अतः इस उद्देश्य से ही कृषि को बढ़ावा देने तथा धरती को हरा – भरा बनाए रखने और लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया।धरती पर जितनी अधिक हरियाली होगी हम सबको उतना ही शुद्भ हवा मिलेगा साथ ही पेड़ – पौधे अधिक होने से बारिश भी अच्छी होती है ,जिससे कृषि कार्य सुचारू ढंग से चलता है।
अभिनव समूह द्वारा इस कार्यक्रम शुभारंभ दिनांक 01.07.2021 से दिनांक 07.07.2021 तक चलाया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने आनलाईन गूगल फॉर्म के माध्यम से इस अभियान में भाग लिया। इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों के द्वारा अपना नाम, पता , मोबाईल नंबर और पौधा लगाते हुए एक फोटो ग्राफ गूगल फार्म के माध्यम से सबमिट किया गया। प्रतिभागियों द्वारा आम, नीम, जामुन, अमरूद, पीपल, बरगद, करंज, आंवला, अर्जुन, तुलसी आदि प्रजातियों के पौधे रोपित कर इस महाअभियान में जुड़कर
छत्तीसगढ़ को हरियर छत्तीसगढ़ करने का प्रयास अत्यंत ही सराहनीय रहा। अभिनव शिक्षण समूह समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करता है और सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती द्वारा हस्ता क्षरित प्रमाण पत्र दिनांक 08.07.2021 से दिनांक 10.07.2021 तक प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मीता मुखर्जी जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक जिला सक्ती, तथा इस कार्यक्रम के सफल संचालन में सक्रिय शिक्षक/ शिक्षिकाए पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप शास. प्राथ. वि. सकरेली बा., सहनू प्रसाद निषाद शास. पूर्व माध्य. विद्या लय साराडीह, विजय कुमार दिवाकर शास. पूर्व. माध्य. वि. टेमर, वेद प्रकाश दिवाकर शास. पूर्व माध्य. वि. सकरेली बा., दीपक यादव शास. हाई स्कूल मड़वा, ज्योति सक्सेना शास हाई स्कूल हिर्री, प्रतिमा साहू जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट, शैलेंद्र कुमार भूमिजन शास. प्राथ. शाला खर्री, प्रीति गुप्ता शास पूर्व माध्य. शाला साराडीह का योगदान अतुलनीय है।

 

Next Post

सांसद प्रो.एस पी सिंह बघेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने से टूण्डला

पीएम […]
👉