ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटे बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक प्रधानमंत्री चुने जाने के करीब

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 33 Second
 Oct 24, 2022
जॉनसन (55) ने दावा किया कि उन्होंने 100 सांसदों की सीमा पार कर ली है, लेकिन टोरी (कंजरवेटिव) पार्टी की एकता के हित में उन्होंने आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया

एक बयान में जॉनसन ने कहा कि उन्होंने ‘‘102 नामांकन की बहुत उच्च बाधा को पार कर लिया है’’, लेकिन वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह इसके लिए सही समय नहीं है’’। जॉनसन ने ‘पार्टीगेट’ कांड के बाद जुलाई में इस्तीफा दे दिया था जिसमें जॉनसन पर कथित रूप से कोविड-19 लॉकडाउन संबंधी कानून तोड़ने का आरोप लगा था।

Next Post

क्रिकेट की पिच से केंद्रीय मंत्री तक बनने का ऐसा रहा है अनुराग ठाकुर का सफर

Oct […]
👉