(अशफी खान) इलाहबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर फीस वृद्धि के विरोध में व छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्र संघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनशन का 780वां दिन व आमरण अनशन का चैथा दिन भी जारी रहा।
आमरण अनशन का आज चैथा दिन रहा आंदोलन को समर्थन देने निवर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव आए, उपाध्यक्ष अखिलेश की उपस्थिति में डीएसडब्ल्यू को 2 घंटे बंधक बनाया गया, छात्रों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि फीस वृद्धि पर जल्द से जल्द निर्णय नहीं आता है तो इसका पूरा का पूरा जिम्मेदार इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कायदे से कुलपति, रजिस्ट्रार, कुलानुशासक, डीएसडब्ल्यू सभी की जिम्मेदारी तय होगी। अगर विश्वविद्यालय में कुछ भी होता है या किसी छात्र को कुछ होता है।
छात्रों का एक डेलिगेशन छात्र नेता अजय सम्राट के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, शिक्षामंत्री, राज्यपाल से जिलाधिकारी के माध्यम से मिलने का समय मांगा ।
आमरण अनशन पर बैठने वाले छात्रों में आयुष प्रियदर्शी, राहुल सरोज, मनजीत पटेल, गौरव गोंड शामिल है। इन छात्रों का स्वास्थ्य धीरे-धीरे गिर रहा है। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष गुड्डू, छात्र नेता अजय सम्राट, नीरज प्रताप , हरेंद्र यादव, राहुल पटेल, आदर्श भदौरिया, केडी मौर्या, नवनीत यादव, सुधीर यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।
आंदोलन के समर्थन में आए निवर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष
Read Time2 Minute, 20 Second