आर्नव न्यूज का मनाया गया सातवां स्थापना दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 42 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर से संचालित आर्नव न्यूज हिंदी दैनिक समाचार पत्र के 6 वर्ष पूरे होने पर आज 1 जनवरी 2023 को सातवा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर आर्नव न्यूज के संपादक सतीश आर्य ने केक काटते हुए कहा कि मुझे गर्व की बात है कि आज आर्नव न्यूज ने 6 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर हमारे सभी पाठको शुभ चिंतकों और हमारी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई। साथ ही नव वर्ष 2023 की आप सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। हमारी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई कि उन्होंने निरंतर हमारे साथ में कदमताल करते हुए 6 साल की मंजिल में साथ दिया। आपको बता दें कि आर्नव न्यूज के स्थापना 1 जनवरी 2016 को आर्नव न्यूज के संस्थापक संपादक सतीश आर्य ने साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में शुरू किया था। इसके बाद 10 अक्टूबर 2019 को उन्होंने आर्नव न्यूज साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ ही दैनिक समाचार पत्र का संचालन शुरू किया। तब से लेकर आज तक आर्नव न्यूज हिंदी दैनिक समाचार पत्र के रूप में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। उन्होंने समस्त देशवासियों को आर्नव न्यूज के 6 वर्ष पूरे होने और 7वें स्थापना दिवस पर टीम के साथ नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के समस्त नागरिकों से अपील की कि जिस तरीके से विगत 6 साल आपने और उन्होंने इस असीम प्यार दिया है उसी तरह से आप हमारी टीम को जीवन पर्यंत असीम प्यार देते रहेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ वीडियो एडिटर सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश स्पेशल संवाददाता आर्नव न्यूज अनुरुद्ध कुमार, लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह, आर्नव न्यूज के लीगल एडवाइजर और पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सीतापुर विजय अवस्थी, डाक्टर संतोष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार बीके सिंह (भयंकर) वरिष्ठ पत्रकार एस.के. तूफानी, वरिष्ठ पत्रकार विशाल रस्तोगी, संपादक मनीष मल्होत्रा, शेफ शाप अचीवर देशराज, एडवोकेट पवन कुमार, एडवोकेट बबलू कुमार, पत्रकार सुरेंद्र कुमार के अलावा अन्य पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर बधाई देने आए आजाद समाज पार्टी के सीता पुर जिलाध्यक्ष सूरज चैधरी और लखनऊ उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी श्रीकृष्ण जाटव सहित सैकड़ों लोगों ने आर्नव न्यूज के संस्थापक संपादक सतीश आर्य को बहुत-बहुत बधाई दी और हौसला अफजाई किया।

Next Post

एनटीपीसी में बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ

(मनोज […]
👉