डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में इंटर-हाउस कैरम कंपटीशन 2022-23 का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 5 Second

(राममिलन शर्मा) ऊंचाहार रायबरेली। एन.टी.पी.सी. ऊंचाहार स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल में दिनांक 13/04/2022 को इंटर- हाउस कैरम कंपटीशन 2022-23 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार टीमों सी. वी. रमन हाउस, रामानुज हाउस, हर गोविंद खुराना हाउस और होमी जहांगीर भाभा हाउस ने प्रतिभाग किया। प्रति योगिता को दो वर्गों में आयो जित किया गया, जिसमें पहला जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग जिसने कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि दूसरा सीनियर वर्ग जिसमें कक्षा 9 से 12 के बालक एवं बालि काओं ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल दो चरणों में आयो जित हुई, जिनके आधार पर विजयी खिलाड़ियों का निर्णय हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. देवेंद्र कुमार मिश्रा जी ने सभी प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार रमन हाउस के एलेक ने जीता, जबकि द्वितीय स्थान हरगोविंद खुराना हाउस की निष्ठा ने जबकि तृतीय स्थान पर होमी जहांगीर भाभा हाउस के बिलाल रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हरगोविंद खुराना हाउस से काजल मौर्या ने पाया जबकि द्वितीय स्थान पर हरगोविंद खुराना हाउस के ही अल्तमस रहे, तृतीय स्थान होमी जहांगीर भाभा हाउस की आस्था ने पाया। प्रतियोगिता में सभी खिला ड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और सभी में जीतने की ललक साफ दिखाई दे रही थी। प्रधाना चार्य श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा जी ने सभी विजयी खिला ड़ियों को जीत की बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को आगे और अच्छा करने की प्रेरणा दी। पूरी प्रतियोगिता क्रीड़ा प्रभारी मनीष कुमार श्रीवास्तव एवम सुषमा सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। संचालन की भूमिका श्रीमती रंजना शर्मा ने निभाई। प्रति योगिता के निर्णयन में स्कूल कोर कमेटी के राहुल पाल, अमन गुप्ता, आशु शुक्ला, नूपुर शुक्ला, आन्या सिंह, सहरीन बानो आदि छात्र छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Next Post

जीत से उत्साहित राजा भइया ने यशवंत सिंह से मिलकर दी बधाई

(अफरोज […]
👉