लाइट एण्ड साउण्ड वेलफेयर एशोसिएशन, रायबरेली का होली मिलन समारोह संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 59 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। लाइट एण्ड साउण्ड वेलफेयर एशोसि एशन, रायबरेली के तत्वाद्दान में सूर्या होटल, सिविल लाइन, रायबरेली में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। उक्त होली मिलन समारोह में राधा-कृष्ण की सुन्दर फूलों की होली खेली गयी तथा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये। जिस की आये हुए अतिथियों एवं उपस्थित जन मानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकाम नायें दी।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा, प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी, नगर इकाई के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सेन्ट्रल बार एसो सिएशन के अध्यक्ष कमलेश चन्द्र पाण्डेय, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
सुशील श्रीवास्तव, ओम शिव शक्ति सेवा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचा लन विनय अग्रहरि ने किया तथा अतिथियों को बैज लगा कर अध्यक्ष आशू श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। इसी क्रम में रंजन वर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। महामंत्री राजेश श्रीवा स्तव ने आये अतिथियों का आभाार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम मे शत्रोहन सोनकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली का त्योहार आपसे मतभेद भुलाकर एक साथ त्यौहार मनाने का है। विशिष्ट अतिथि श्री बग्गा ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारियों के हितों के लिये हमारा संगठन हमेशा संघर्ष करता रहेगा और होली की शुभकामनायें सभी व्यापारियों को दी। बार अध्यक्ष पाण्डेय एवं सुशील ने अपने सम्बोद्दन में कहा कि व्यापारियों को यदि कभी विधि की आवश्य कता हुई तो वे निःशुल्क व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के समापन के अन्त में संरक्षक विजय कुमार जैन व राकेश कक्कड़ ने सभी आये हुए व्यापारियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में राम तीरथ, दिनेश कुमार, सरताज, मकबूल अहमद, रमजान अली, मो0 वसीम, विनोद गुप्ता, विनय यादव, अजय मिश्रा, संतोष मौर्या, नीरज मौर्या, मो0 साबिर, गुलशेर अली, अल्ला राही वारसी, कमलेश कुमार, मो0 रियाज, अमित मौर्या, जीतू मोदनवाल, मोहित द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र चैरसिया, द्दीरेन्द्र साोनकर, जितेन्द्र सोनकर, लाइट एण्ड साउण्ड से सम्बन्धित व्यापारियों के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 03 APRIL 2024

CLICK […]
👉