(मोनू शर्मा) कदौरा/जालौन 10 सितंबर। जनपद में आगामी ब्राह्मण महासम्मेलन से पूर्व ब्लाक स्तर पर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा कदौरा क्षेत्र समस्त ब्राह्मण समाज से एकत्र होकर पधार रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने का आवाहन किया साथ ही ब्राह्मण समाज को एकत्र करने का आवाहन किया गया। कदौरा विकास खण्ड में पहुंचे ब्राह्मण महा सभा व परशुराम सेना के पदाधिकारियों में राजू पाठक व अन्य के द्वारा क्षेत्रीय ब्राह्मण प्रधान बीडीसी व अन्य परशुराम सेना कार्यकर्ताओ से आवाहन किया कि आगामी 12 सितंबर को जनपद के कुठौंद में ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी आ रहे है जिनके द्वारा कार्यक्रम में समाज के एक जुट में बांधने के लिए सम्बोधित करेंगे।जिन्हें सुनने व अनुशरण के लिए सभी ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होने का आवाहन किया गया वही बैठक में सभी प्रधान व कार्यकर्ताओं से कहा गया कि हमारी समाज को एकत्र होना है जिससे हम पर होने वाले अत्याचार व अन्याय को हम सब मिलकर रोकथाम कर सके देखा गया कि अक्सर हमारी समाज को द्वेष के चलते समय समय पर अपमानित किया जा रहा है व पात्र होने के बावजूद हमारी समाज को योजनाओं का लाभ न मिलना जो कि सरासर भेद भाव है इन सब स्थितियों से निपटने के लिए ही परशुराम सेना व ब्राम्हण सभा द्वारा सभी ब्राह्मण समाज को एक माले में पिरोने का कार्य किया जा रहा है मौके पर कालपी से प्रभारी जिलाअध्यक्ष राजू पाठक प्रधान गौरव उपाध्याय विनय तिवारी दीपू चैबे अमित तिवारी पवन द्विवेदी भरत द्विवेदी प्रिंश द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।
परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनपद आगमन पर ब्राह्मण महासभा ने भरी हुंकार
Read Time2 Minute, 34 Second