बीएमपीएस में रेडक्रास,रेड दिवस व मदर्स डे की पूर्व संध्या पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 49 Second

(राममिलन शर्मा) लालगंज, रायबरेली। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में रेडक्रास दिवस, रेड दिवस व मदर्स डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए । उल्लेखनीय है कि बीएमपीएस प्रबंधन बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा देने के साथ- साथ उनकी आंतरिक प्रतिभा को भी निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में रेडक्रास दिवस, रेड दिवस व मदर्स डे की पूर्व संध्या पर बच्चों की आयु वर्ग के आधार पर विभिन्न कार्यक्रम के जरिए बच्चों के अंदर छिपी नैसर्गिक प्रतिभा को दिखाने का सफल प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सीसीए इंचार्ज प्रीति श्रीवास्तव, सुनिधि सिंह व सहयोग सीमा मैम, स्मिता, आकांक्षा, ज्योति, सृष्टि, दीपिका, शुभी, रजनी, अंजू श्रीवास्तव, विनोद चैधरी आदि ने किया। कक्षा 6 से 12 के बच्चों ने रेड क्रास से संबंधित एक्टिविटी के अंतर्गत फर्स्ट-ऐड बाक्स बनाया जिसमें कक्षा 6 से 8 के छात्रों में विक्रमशिला ग्रुप ने बाजी मारी, वहीं कक्षा 9 से 12 के छात्रों में वल्लभी ग्रुप ने बाजी मारी। वहीं छोटे बच्चों ने रेड दिवस के अंतर्गत हाथ और पैर के द्वारा अपनी कृतियों को बनाकर सभी को अचंभित किया। विद्यालय की उदीय मान छात्रा संजिनी सिंह ने पैर के तलवे की सहायता से ‘लेडी बर्ड’ बनाकर अपनी कला शक्ति का जबरदस्त लोहा मनवाया। अयांश चैधरी, अनुश्री, आद्या, शिवांग पांडे, अद्यांश, प्रज्ञा, मान्या, प्रितिशा, अस्तित्व, अवनी, अंशू आदि ने भी रेडदिवस मनाने के लिए रेड वेशभूषा पहनकर अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय के छात्र श्रेयस पटेल ने ‘मदर्स डे’ के अवसर पर अपने हाथ से बनाई गई कृति को मां को भेंट कर मदर्स डे मनाया। विद्यालय के प्रबंध-निदेशक सुनील सिंह, प्रबंधक शांतनु सिंह व प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने मदर्स डे की पूर्व संध्या पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा बीएमपीएस प्रबंधन मदर्स डे को प्रमुखता देते हुए मई महीने में प्रवेश लेने वाली हर लड़की को 2100 रुपए की छूट देगा। अभिभावक इसका लाभ पूरे मई माह ले सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन, बी.एन.यादव, श्रवण तिवारी, संदीप पांडे, संदीप सिंह, नीरज सिंह, विष्णु प्रताप, प्रदीप सिंह, सिंह, विकास सिंह, आदित्य सिंह, विनय श्रीवास्तव, सरिता सिंह, अविनाश साहू, मृत्युंजय सिंह, श्रीस शंकर आदि अध्यापक उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के जनसंपर्क-अधिकारी यशबहादुर यादव ने दी।

Next Post

थाना बन्थरा पुलिस टीम द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

(शकील […]
👉