(मनोज मौर्य) रायबरेली। बूथ सशक्तीकरण अभियान भाजपा का सबसे महत्वपूर्ण अभियान है, सशक्त भाजपा का सशक्त बूथ अभियान के तहत पन्ना प्रमुख, बूथ समिति एवं पन्ना समिति का निर्माण बूथ समिति हर प्रकार से प्रमाणिक और सक्रिय हो, बूथ का सशक्तीकरण ही किसी पार्टी को चुनाव में मजबूत जीत की ओर ले जाता है, इसी संकल्प के साथ भाजपा ने अपने सभी बूथों पर एक सक्रिय और प्रमाणिक कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है। उक्त बातें आज यूपी0सी0एल0 डी0एफ0 के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने रायबरेली जिले में ऊंचाहार ब्लाक सभागार में आयोजित ऊंचाहार विधानसभा के बूथ सशक्तिकरण सत्यापन कार्यशाला में कही।
उन्होंने कहा कि जिला कार्यशाला के बाद में विधानसभाओं की कार्यशाला हुई थी उसके बाद मंडलों की कार्यशाला हुई थी उसकी तहत भाजपा संगठन की योजनानुसार प्रत्येक विधानसभा में बूथ सशक्तिकरण सत्यापन कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है।
श्री तिवारी ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल एवं समापन 14 अप्रैल को डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती तक गांव-गांव चलो, घर-घर चलो संपर्क अभियान चलाया जाएगा इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों में केवल परिवार, जातिवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी चरम पर थी, किसान, गरीब, पिछड़ों, दलितों को विकास से कोसों दूर रखने का काम इन सरकारों में हुआ है, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जन लाभकारी योजनाओं का लाभ सभी को एक समान बिना किसी के भेदभाव के मिल रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा की जीत होंगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा बूथ सत्यापन प्रमुख श्री देवेन्द्र सिंह, ऊंचाहार विधानसभा के संयोजक श्री जितेन्द्र सिंह, भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल, श्री रामलखन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री पवन कुमार, श्री विनायक प्रताप सिंह, श्री अनुराग मिश्रा, श्री गुड्डू यादव सहित शक्तिकेंद प्रभारी व संयोजक उपस्थित थे।
पन्ना प्रमुखों से भाजपा करेंगी प्रत्येक बूथ को मजबूत
Read Time3 Minute, 21 Second