अवैध असलहा व सात मोबाइल, नगदी समेत दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 29 Second
पुष्कर सिंह
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा चोरी/नकबजनी आदि जैसी घटनाओं को रोकने व  शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोली के नेतृत्व में थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 367/22 धारा 379/411 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्तों 1. नितिन सिंह उर्फ पहाड़ी पुत्र शिवगोपाल सिंह नि0 कस्वा व थाना पिसावां जनपद सीतापुर 2.अमर सिंह उर्फ भूरा पुत्र कुरेन्द्र पाल सिंह नि0 कस्बा व थाना पिसावां जनपद सीतापुर को पनहैया पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से कुल 07 अदद मोबाइल, मु0अ0सं0 367/22 से संबंधित कुल 4250 रुपये तथा दो अदद तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद मोबाइलों को सीतापुर शहर, रामकोट व पिसावां में विभिन्न स्थानो से चोरी किया गया था। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 501/22 धारा 411/413 भादवि व मु0अ0सं0 502/22, 503/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक राजपाल सिंह,उप निरीक्षक अवनीश कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह यादव, मुख्य आरक्षी राजू रावत, मुख्य आरक्षी वीर सिंह, आरक्षी धर्मेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे।
Next Post

एक जनवरी को होगा विशाल भंडारा व कम्बल वितरण कार्यक्रम

(बीके […]
👉