पाक में PM बदलते रहते हैं, लेकिन कश्मीर राग अलापना नहीं होता बंद, इमरान से आगे निकलने की होड़ में शहबाज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 22 Second
  • अप्रैल 26, 2022  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर पाकिस्तान तिलमिला गया है और एक बार फिर से कश्मीर राग अलाप रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर ट्वीट किया है। शरीफ ने पीएम मोदी के चिनाब नदी पर रतले क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखने पर नाराजगी जताई है।

शहबाज का कश्मीर राग 

शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री की कश्मीर यात्रा और जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखना सिंधु जल संधि का उल्लंघन है। जम्मू और कश्मीर में सामान्य हालात होने का झूठा दिखावा किया जा रहा है। हम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं क्योंकि उन्होंने यात्रा को अस्वीकार कर दिया और काला दिवस मनाया है।

पीएम बनते ही कश्मीर मुद्दा छेड़ा 

भले ही इमरान खान को पीएम की कुर्सी से हटा दिया गया है। भले ही उनकी जगह शहबाज शरीफ नए पीएम बन गए हैं। लेकिन पाकिस्तान का कश्मीर राग नहीं छूटा है। शहबाज ने भी पीएम बनते ही कश्मीर का मुद्दा छेड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं होने तक भारत के साथ संबंध सामान्य नहीं होंगे।

पीएम मोदी को लिखे पत्र में भी जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई पत्र के जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच सार्थक बातचीत और जम्मू कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के जरिए दोनों देशों के लोगों और क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास प्राप्त किया जा सकता है।

पीएम मोदी और कश्मीर है फेवरेट टॉपिक

शहबाज शरीफ कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगलते आए हैं। शहबाज ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी कई विवादित बयान दिए थे। शहबाज शरीफ ने एक बार कहा था कि मोदी सरकार कश्मीर में अत्याचार कर रही है। एक बयान में तो शहबाज शरीफ ने यहां तक कह दिया था कि भारत जब भी जी 20 देशों की बैठक में जाता है तो मेरे दिल में तीर लग जाता है। शहबाज ने कहा था कि मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता कि पीएम मोदी जी 20 बैठक में जाते हैं और हम खड़े-खड़े तमाशा देखते हैं। 

Next Post

सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप की खबरों के बीच इस एक्टर के साथ दिखीं कियारा अडवाणी

अप्रैल […]
👉