आपको बता दें कि भूल भुलैया 2 में कियारा के साथ एक्टर कार्तिक आर्यन नज़र आएँगे। ऐसे में कार्तिक और कियारा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए DID लिटिल मास्टर के सेट पर पहुंचे हैं। हाल ही में DID के सेट से कियारा की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स को कियारा का यह हॉट अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है। लोग कियारा की इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, ‘गॉर्जियस’। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आपको स्क्रीन पर वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता !!’ एक फैन ने ब्रेकअप वाली बात पर कमेंट करते हुए पूछा, ‘यार बता दो सही में ब्रेक अप कर लिया क्या।।। अगर यह सच है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।” लोग इन तस्वीरों पर हार्ट और फायर वाले इमोजी बना रहे हैं।
आपको बता दें कि भूल भुलैया 2 में कियारा और कार्तिक के साथ एक्ट्रेस तब्बू भी नज़र आएंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा भूल भुलैया 2 के अलावा, फिल्म जग जुग जीयो में वरुण धवन, नीतू कपूर, अनिल कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल के साथ नजर आएंगी।