(फहीम खान) दिनांक 07.04.2022 को जिलाधिकारी उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने ’“मिशन शक्ति अभियान”’ के दृदृष्टिगत नारी स्वावलंबन नारी सशक्तिकरण हेतु भारी पुलिसबल के साथ करनैलगंज क्षेत्र के कस्बों/ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल- गश्त किया तथा सार्व जनिक व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्कूली छात्राओं, बाजार में खरीददारी करने आईं महिलाओ/ बालिकाओं से संवाद करते हुए महिला संबंधी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 1098, 1076 व यूपी-112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार की विषम परिस्थितियों में फोन करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारीयों, संभ्रांत व्यक्तियों व राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी भी ली । मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, एन्टी-रोमियो टीम, पिंक स्कूटी दस्ता व पुलिस कर्मियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर मिशन शक्ति अभियान को सशक्त बनाने हेतु महिलाओं से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने आगामी समस्त त्योहारों व एमएलसी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के संबंध में बताया कि जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा लगातार अपने अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर अराजक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने “मिशन शक्ति अभियान’ के तहत कराया सुरक्षा का एहसास
Read Time2 Minute, 36 Second