(प्रदीप यादव) बहराईच। पिछले दिनों रुपईडीहा कस्बे में एक तथाकथित तस्कर व होम गार्डो के बीच हुए विवाद के बाद रुपईडीहा थाने में थाना प्रभारी के खिलाफ हुए होमगार्डो के प्रदर्शन को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने रुपईडीहा थाने का दौरा किया मामले की जांच करते हुए सभी पक्षो का बयान लिया इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि सभी पक्षो की बात सुनी गई है सभी का बयान भी ले लिया गया है एक पक्ष का एन सी आर पहले ही दर्ज हो गया था। होमगार्ड पक्ष की तरफ से होमगार्ड नन्दराम यादव के प्रार्थना पत्र पर आज एक मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की पूरी जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी किसी को भी कानून अपने हाथ मे नही लेने नही दिया जाएगा अनुशासनहीनता कतई बर्दास्त नही की जाएगा। जांच के उपरांत गलती किसी की भी हो किसी को बख्शा नही जाएगा कानून के हिसाब से उसको सजा मिलेगी।
होमगार्ड से मारपीट के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
Read Time1 Minute, 37 Second