(राममिलन शर्मा)
रायबरेली समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट के सभागार में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की समीक्षा समाजवादी अल्पसंख् यक सभा के प्रदेश महासचिव व मण्डल प्रभारी मो0 सैफ खान एवं प्रदेश सचिव व राय बरेली के प्रभारी मो0 साबिर ने की। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा0 एम.आई. जावेद ने की, बैठक का संचा लन अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव आफताब आलम ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल प्रभारी मो0 सैफ ने कहा कि आगामी होने वाला लोकसभा चुनाव देश के लोकतंत्र के लिए बहुत ही अहम है, अभी से ही इस चुनाव के लिए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पदाधि कारी व कार्यकर्ता कमर कस लें व चुनाव की तैयारी में लग जायें और अपने महबूब नेता आली जनाब अखिलेश यादव के विचारों और उनके द्वारा किये गये कार्यो को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मो0 साबिर ने कहा कि आम जनता का झुकाव समाजवादी पार्टी की तरफ है, आम जनमानस समाजवादी पार्टी को आशा भरी निगाहों से देख रहा है। किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, बुनकर हर गरीब मजलूम समाजवादी पार्टी के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ा है। बैठक को सम्बोद्दित करते हुए अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा0 एम.आई. जावेद ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाज वादी पार्टी और इण्डिया गठबं द्दन सर्वाधिक सीटें जीतने जा रहा है। आली जनाब अखिलेश यादव जी सर्वसमाज के सबसे लोकप्रिय नेता है। डा0 जावेद ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से अपने बूथों को और मजबूत करें, सबसे बड़ा नेता वही होता है जो अपना बूथ जीत कर आये। बैठक को मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, मो0 जहीर, सदर विद्दान सभा अध्यक्ष मो0 फैजी खान, दिलशाद खान, महताब अहमद, अहमद हसन, मो0 परवेज, मो0 नईम, मो0 चांद, मो0 हासिम, मकसूद अली, इसरार सलमानी ने भी सम्बो द्दित किया। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से मो0 नफीस, मो0 इमरान, मो0 फैजान, शमीम, इम्तियाज अह मद, फिरोज, मुश्ताक रायनी, मकसूद अली, डा0 शमशुल, मो0 वसीम सलमानी, सलाउ द्दीन, बबलू घोसी, सोनू, गुड्डू समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सपा कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की समीक्षा बैठक
Read Time3 Minute, 24 Second