(सौरभ श्रीवास्तव) राज द्दानी लखनऊ बख्शी का तालाब नव भारतीय किसान संगठन के लखनऊ जिलाध्यक्ष पवन कुमार रावत ने लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी बख्शी का तालाब लखनऊ को दिया।
उनके लिखित शिकायत प्राथना पत्र में बताया गया है। कि नगर पंचायत बख्शी का तालाब लखनऊ मछली पालन हेतु सार्वजनिक नीलामी द्वारा किए गए पट्टों का कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है। जिसकी सूचना कई बार बख्शी का तालाब उप-जिलाधिकारी को दी जा चुकी है। वहीं बख्शी का तालाब नगर पंचायत वार्ड नंम्बर 03 सरैयां दिनेश रावत के घर से अवधेश रावत के घर तक बरसात का पानी भरा होने के कारण वहां के निवासी भिन्न-भिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। जिसे नगर पंचायत द्वारा तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए समुचित उपाय करने की मांग उठाई।
वहीं शिव मंदिर के बगल से 30 फुट चैड़ी, 300 मीटर लंबी रोड चारागाह की जमीन पर दबंग जैन साहब ने अपनी निजी कार्य के लिए सडक बना डाली है। जो कि बख्शी का तालाब राजस्व अभिलेख में चारागाह की भूमि अभिलिखो में दर्ज है। इसे तत्काल रुकवा कर उचित कारवाई किये जाने की मांग की।
इसकी शिकायत नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार रावत ने बख्शी का तालाब व उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई । कि तत्काल प्रभाव से अवैध कब्जा हटाया जाए।
सीतापुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग छभ्24 बख्शी का तालाब निकट छठामील के पास फुटपाथ पर प्रतिदिन लग रही अवैध बाजार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। अतःबाजार को हटवाकर नगर पंचायत बख्शी का तालाब द्वारा कोई अन्य सरकारी भूमि चिन्हित करके बाजार वहां पर लगवाई जाए।
बीकेटी नगर पंचायत वार्ड नंबर 03 में शमशान की सुरक्षित भूमि का सीमांकन करवाकर हिन्दुओं की अलग है।व मुस्लिमों की अलग है कब्रिस्तान, उक्त भूमि की जमीन चयनित करके सुरक्षित की जाए। क्योंकि दबंग भू-माफियाओं द्वारा जबर-जस्त प्लाटिंग कर भूमि को प्रभावित किया जा रहा है।
वार्ड नंबर 19,कमला नगर (मुस्लिम नगर) में हिन्दू परिवारों के लिए (शमशान) की भूमि नहीं है। जिस को सुरक्षित किया जाना अति आवश्यक है इसी सम्बंध में कई लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाध्यक्ष पवन रावत ने दे रखी हैं। लेकिन उप जिलाधिकारी बख्शी का तालाब संज्ञान लेने में फिस्डी होते साबित दिखाई दे रहे हैं।
नव भारतीय किसान संगठन का आरोप बीकेटी में अवैध कब्जों की भरमार-पवन रावत
Read Time3 Minute, 44 Second