(असद नकवी) राजधानी लखनऊ में झोलाछाप डाक्टर व अस्पतालों के विरुद्ध चलाये जा रहे स्टिंग आपरेशन में लगातार झोलाछाप डाक्टरों के चेहरे उजागर हो रहे हैं। इस में कई नामी डाक्टर और अस्पताल हैं । इसमें से ही एक स्टिंग में न्यू कल्याण अस् पताल व कल्याण अस्पताल दुबग्गा के डाक्टर अजय कुमार जो बिना डाक्टरी मानक के ही एक अस्पताल चला रहे हैं और निरन्तर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं परन्तु यह कैसे मुमकिन है कि दुबग्गा जैसे विकसित जगह पर बिना स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के कोई झोलाछाप डाक्टर लोगांे का इलाज कर रहा है। और लोगों की जान संकट में डाल रहा है पहले भी कई बार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा झोला छाप डाक्टर के और अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही गयी है परन्तु शायद ही किसी डाक्टर या अस्पताल के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई है। जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग ने अपनी आँखे झोला छाप डाक्टरों पर बंद कर रखी है । लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डाक्टर को दे रखा है। इस प्रकार के डाक्टर व अस्पतालांे के विरुद्ध गहन जांच कर कठोर कार्य वाही करने की जरूरत है।
स्वस्थ विभाग की अनदेखी से चल रही झोला छाप डाक्टरो की दुकाने
Read Time1 Minute, 51 Second