(मोनू शर्मा) अकबरपुर इटौरा जालौन। क्षेत्र में फसल की बुवाई का समय शुरू होने के बाद भी डीएपी खाद की किल्लत थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार सुबह इटौरा में क्रय विक्रय सहकारी समिति पर पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद का वितरण किया गया। क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर डीएपी के खाद के न के बराबर कट्टों की आपूर्ति पहुंची। इसके चलते सैकड़ों किसानों की भीड़ खाद लेने के लिए पहुंच गई और कुछ ही देर में माहौल खराब होने लगा तभी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मशक्कत करते हुए डीएपी वितरण को सुचारू कराया।
शुरुआत में आधार कार्ड देखकर एक किसान को दो कट्टे दिए, लेकिन भीड़ को देखकर एक किसान को ही एक कट्टा दिया गया। किसानो ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से पर्याप्त डीएपी खाद नहीं मिलने से काफी परेशान है। गांवों में भी अधिकांश सहकारी समिति पर भी डीएपी खाद मौजूद नहीं है और बाजारों की निजी दुकानों पर भी डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। अगर समय रहते डीएपी खाद नहीं मिला तो फसल की बुवाई का समय निकल जाएगा। डीएपी खाद के लिए कतार में खड़े कई किसानों ने बताया कि एक बीघा जमीन में करीब एक कट्टा डीएपी खाद की जरुरत होती है। क्षेत्र केे किसानों के लिए कई हजार कट्टों की जरुरत है, लेकिन यहा न के बराबर कट्टे ही आए हैं, जो कि ऊंट के मुह में जीरा है। वही दूसरी ओर उन्होंने किसानों को बताया कि वे डीएपी समय से नही मिलेगी तो बुवाई कैसे करेंगे। पिछले दो दिनों से पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है लेकिन किसानों ने आज हंगामा किया जिसके बाद खाद आवंटन का काम रोका गया किसान आपस मे झगड़े करने को मजबूर है खाद की किल्लत इस तरह भी समझी जा सकती है कि गुरुवार देर शाम कस्वा क्षेत्र के किसान सारा काम छोड लाईन में लगे रहे ताकि एक बोरी ही खाद हाथ लग जाये लेकिन जिम्मदारों को किसानों की जरा भी परवाह नही है जिम्मदारों को इस और ध्यान देना चाहिए जिससे अन्नदाता को पर्याप्त मात्रा तथा समय पर खाद उपलब्ध हो सके जिससे अन्नदाता अपने खेतों की वुवाई समय से कर सके। इस सम्बंध में जब उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से सम्पर्क करने की कोशिश की तो मंत्री जी के असिस्टेंट ने कार्यक्रमों में व्यस्त होने की बात कही और कहा फ्री होते ही मंत्री जी आपसे बात करेंगे।
क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत घंटों इंतजार के बाद भी अन्नदाता के हाथ खाली बढ़ रहा आक्रोश
Read Time3 Minute, 27 Second