सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास पर चल रहा प्रदेश-प्रधानमंत्री

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 30 Second

अन्न महोत्सव के अवसर पर मा0जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया

(धर्मेन्द्र) हरदोई, सू0वि0, 05 अगस्त। अन्न महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न स्थलों पर अन्न महोत्सव का भव्य आयोजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वर्चुअल संवाद मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी का स्वागत किया गया।
मा0 प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आज पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में उचित दर विक्रेताओं के यहॉ सम्मानपूर्वक राशन बैग में निःशुल्क अन्न वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से भी अन्तिम छोर तक रहने वाले लाभार्थी को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने के सम्बन्ध में कहा कि यह प्रदेश सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की अवधारणा पर चल रहा है। आज जनपद की प्रत्येक राशन वितरण की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अन्न महोत्सव के रूप में मनाया गया। तथा कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका हरदोई के हॉल में भव्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 सदर विधायक नितिन अग्रवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र की उपस्थिति में लाभार्थियों को अन्न महोत्सव के अवसर पर राशन बैंग वितरित करते हुए उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित किया। इसी प्रकार जनपद में नोडल अधिकारी डिम्पल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, मा0 विधायकगण, ब्लाक प्रमुखगण सहित जनपद के जनप्रतिनिधियों ने अन्न महोत्सव के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर पहुॅचकर लाभार्थियों को राशन विरतण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Next Post

महोली में लाल टोपी का उमड़ा जन सैलाब

अनूप […]
👉