डीएम ने त्रिपुला स्थित कान्हा गोवंश विहार गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिये उचित दिशा निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 27 Second

(विवेक कुमार) रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ठंड व शीतलहर को देखते हुए त्रिपुला स्थित कान्हा गोवंश विहार गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गायों के खानपान के बारे में सीवीओ से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों के लिए बेहतर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कई गायों को गुड़ भी खिलाया। गौवंशो को ठण्ड से बचाव के लिए अलाव जल रहे थे उन्होंने कहा कि अलावा की संख्या को और बेहतर करके बढ़ाये तथा गायों के पीछे का त्रिपाल खुला है उसे अच्छे से बड़ा कराकर त्रिपालों को दिन में मोड़ कर रखे तथा सांय के वक्त गौशालाओं को पूरा कवर करके रखे। उन्होंने कहा कि ठंड के कारण व अन्य बीमारी आदि से गोवंशों को पूरी तरह से संरक्षित रखे तथा विशेष ध्यान दिया जाए। गौशालाओं में भूसा, पानी आदि व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखते हुए किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये और गौवंशों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य किये जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 गजेन्द्र सिंह ने गौवंश के संरक्षण संबंधित सभी जानकारी जिलाधिकारी को दी।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गौशाला का प्रभावी तरीके से संचालित किया जाए तथा गौशाला में निराश्रित गोवंशों को रखा जाए तथा उनकी देखभाल भी बेहतर तरीके से की जाये। शहर व ग्राम पंचायत में किसी भी दशा में गोवंश निराश्रित न घुमता मिले। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। पशु केन्द्रों पर गोवंश सुरक्षित रहे ठंड से उनका बचाव रहे इसके लिए गोवंश के इर्द-गिर्द अलाव की व्यवस् थाओं को दुरुस्त रखा जाये। उसका चारा, पानी आदि में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि कस्बों में आवारा सांड घूमते मिले तो उनका नियमा नुसार कार्यवाही करें और जो गोवंश मिले उन्हें गौशाला में पहुंचकर तथा उसका संरक्षण किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु कातिके सिंह, सीवीओं डाॅ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका ईओ आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

अमरदीप शाश्वत बने कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता

(प्रेम […]
👉