अमरदीप शाश्वत बने कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(प्रेम वर्मा) उन्नाव। लम्बे वर्षों तक भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी में राजनैतिक पारी खेलने वाले अमरदीप शाश्वत ने ऊँची उड़ान भरी है।
अमरदीप को कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी ( जो की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में है ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री बाई फुले ने प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है।
उन्नाव जनपद के कालूखेड़ा गांव निवासी अमरदीप कई वर्षों से भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहें है।
अमरदीप ने गत दिनों में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी से नाता तोड़ लिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है । सोमवार को लखनऊ स्थित ओमैक्स सिटी पहुंचकर कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी में अपनी आस्था जताई।
सावित्री बाई फुले ने अमरदीप को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया है।
अमरदीप ने कहा की भारतीय राजनीति के इतिहास में जिस प्रकार से बहुजन समाज के महापुरुषों ने शोषित, वंचित, पीड़ित, व उपेक्षित समाज को एकजुट कर देश में एक राजनैतिक क्रांति को स्थापित किया था आज कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सावित्री बाई फुले भी महापुरुषों के मिशन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का काम कर रहीं है।
अमरदीप ने कहा की आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी को हटाने और समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनाने के लिए के लिए पुरजोर संघर्ष करेंगे। एवं पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करेंगे।

Next Post

लगातार पकड़ रही है नेपाली पुलिस नशीली दवाइया

(प्रदीप […]
👉