जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरुकता शिविर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 26 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लख नऊ तथा मान नीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राय बरेली तरुण सक्सेना के दिशा -निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राय बरेली द्वारा जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अपर जिला जज/सचिव द्वारा जिला कारा गार की बैरकों, अस्पताल, पाक शाला व लीगल ऐड क्लीनिक का अवलोकन किया गया। सचिव द्वारा बन्दियों से पूछा गया कि उनके पास अधिवक्ता है अथवा नहीं तथा ऐसा कोई बन्दी तो नहीं है जिसकी जमा नत न्यायालय से होने के बाद भी जमानतदार न दाखिल होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी हो। कारागार के चिकित् सालय के निरीक्षण के दौरान बन्दी रोगियों की समस्याओं को सुना गया। बदलते मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बन्दियों की अधिक देखभाल किये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के पश्चात बन्दि यों को विधिक रुप से जागरुक करने हेतु विधिक जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस् िथत बन्दियों को उनके विद्दिक अधिकार बताये गये तथा यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जेल में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से मदद ले सकते है।
दौरान निरीक्षण जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर हिमाशुँ रौतेला, डिप्टी जेलर सुमैया परवीन, डिप्टी जेलर धर्मपाल सिंह, अंकित गौतम जेल चिकित्सा धिकारी सुनील अग्रवाल, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 19 OCTOBER 2024

CLICK […]
👉