योगी आदित्यनाथ के लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 38 Second

विधायक एवं जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की 10 लाभार्थी बालिकाओं से बंधवाया रक्षा सूत्रा, बालिकाओं को प्रमाणपत्रा व उपहार दिए
(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन, लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंद्दवाया एवं उनसे संवाद किया व रक्षाबंधन के अवसर उपहार भी वितरित किया।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित की गई।
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद रायबरेली के एन आईसी कक्ष में किया गया।
कार्यक्रम में सलोन विधा यक अशोक कुमार जिलाधि कारी माला श्रीवास्तव तथा कन्या सुमंगला योजना की 10 लाभार्थी बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया।
जनपद स्तर पर मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना की लाभान्वित बालिकाओं द्वारा सलोन विधायक व जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने सलोन विधायक व जिला धिकारी को रक्षा सूत्र बांधा।
विधायक सलोन एवं जिलाद्दि कारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाओं को डमी चेक के साथ रक्षाबंधन उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अद्दि कारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अ धिकारी जयपाल वर्मा, संरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र पाल व जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्य श्रावणी रक्षाबंधन पूर्णिमा के दूसरे दिन हजारों श्र(ालुओं ने किया गंगा स्नान

(मनोज […]
👉