(तौहीद अंसारी) प्ररयाग राज। ग्रहमंत्री अमित शाह को काला झण्डा दिखा कर चर्चा मे आईं नेहा यादव को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा सपा छात्र सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के उपरांत प्रथम नगर आगमन पर जहाँ जगहा जगहा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
वहीं स्थानिय रेस्टोरेंट मे पत्र प्रतिनिधियों से प्रेस वर्ता मे उनहोने प्रत्योगी छात्र छात्राओं सहित महिला व छात्राओं से छेड़कानी सहित अनेक मुद्दों पर केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला।कहा समाजवादी पार्टी मे छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी बड़ा सम्मान है।आज मैं जिस पद पर हुँ वह एक आम कार्यकर्ता के हौसले को बढ़ाता है।सुश्री नेहा यादव ने प्रत्योगी छात्र व छात्राओं को नौकरी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरकार के अस्तित्व मे आने पर पहली प्राथमिकता बताते हुए भाजपा को युवाओं को ठगने वाला बताया। कहा सपा सरकार बनने पर छात्र संघ की बहाली होगी और अखिलेश सरकार मे महिलाओं के लिए शुरु की गई 1090 की योजना फिर से अमल मे आएगी।छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव का फाफामऊ मे युवजन सभा के महानगर महासचिव रोहित यादव के नेत्रित्व मे स्वागत किया गया। वहीं छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ,युवा नेता मकसूद अहमद के नेत्रित्व मे सुलेमसराय मे दो दर्जन गाड़ीयों के काफले के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कटरा से पार्षद अनुप यादव ने फाफामऊ मे सैकड़ो चार पहिया वाहन से पहोँच कर भारी भरकम माला पहना कर स्वागत किया। अदील हमजा ,मयंक यादव जान्टी ,राहुल पटेल अजय सम्राट ,दिगम्बर सिंह ,फैसल अकबर जार्डन ,शिव यादव , संदीप ,निर्मला यादव सहित अनेको लोगों ने कई जगहों पर फूल माला व बुके भेंट कर स्वागत किया। नेहा यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे आन्दोलनरत छात्रों को समर्थन देने भी पहुँची। जिला कार्यालय जार्जटाउन मे जिला ध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। स्वागत करने वालों मे निशा शुक्ला ,नाटे चैधरी ,ननकऊ यादव ,राकेश यादव ,सै.मो.अस्करी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
छात्रों को नौकरी और युवाओं के रोजगार के अवसर मुहय्या कराने पर होगा अखिलेश यादव सरकार मे फोकस’
Read Time3 Minute, 21 Second