(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मकारों के ऑनलाइन पंजीयन हेतु श्रम पोर्टल का शुभारंभ बीते 20 अगस्त को कर दिया गया है जिसका लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है भारत सरकार द्वारा श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों का पंजीयन के लक्ष्य सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
जनपद रायबरेली में असंगठित कर्मकारों का ई श्रम कार्ड बनाए जाने हेतु एक करोड़ 33 लाख 500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष में अभी तक लगभग 41000 श्रम कार्ड जारी किया गया है ई श्रम कार्ड के पंजीयन में ग्राम प्रधानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है अपर जिलाधिकारी प्रशासन रायबरेली अमित कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि जनपद के सभी ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों के आवास एवं कार्यालय में श्रम कार्ड बनाए जाने के लिए एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन 22 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कैंप की समाप्ति तक किया जाना है उक्त कैंप की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा किया जाएगा संबंधित ग्राम प्रधानों का यह भी दायित्व होगा कि वह अपनी ग्राम सभा के सभी ऐसे व्यक्तियों जो कि 16 साल से 59 साल के मध्य हो और ई श्रम कार्ड बनवाने हेतु पात्र हैं उनका शतप्रतिशत पंजीयन उक्त कैंप में कराने हेतु अपने स्तर से सूचित करते हुए शतप्रतिशत पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें।
अब ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर बनेगा ई श्रम कार्ड
Read Time2 Minute, 16 Second