नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा युवा स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवन और फिट इंडिया पर युवाओं के प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(शकील अहमद) लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नेहरू युवा केंद्र द्वारा मोतीनगर स्थित राजकीय बालगृह बालिका में ष्युवा स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवन और फिट इंडिया पर युवाओं को प्रशिक्षणष् कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में किया गया।
जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने अपनी बात रखते हुए यह कहा कि जीवन मे हर समस्या का समाधान है स्वस्थ शरीर, क्योंकि तन स्वस्थ रहेगा तभी मन स्वस्थ रहेगा, उसके बाद विश्वविद्या लय लखनऊ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने जीवन मे कभी न हार मानने की बात कही और सदैव जीवन मे कुछ अच्छा करने हेतु प्रयत्नशील रहे, जीवन मे असफलता को विफलता मानकर नही उसको सफलता की कुंजी मानकर आगें बढ़े, तभी आप जीवन मे आगें बढ़ पाएंगे, और सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। उसके बाद कार्यक्रम की मुख्य वक्ता स्क्वाड्रन लीडर तुलिका रानी ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि जीवन मे सफलता का मजा तब आता है जब हमें विफलता का अनुभव हो, और उन्होंने फिर आगे कहा कि जीवन मे सफल बनने के लिये संघर्ष बहुत ज्यादा जरूरी होता है, फिर उन्होंने अपने जीवन के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किया जिसमें की एवरेस्ट पर फतह की कहानी बताई, जीवन मे जब मुश्किल समय हो तो उसे दृढ शक्ति से सहन कीजिए और सही समय का इंतजार करते रहिए और देखिए जीवन मे आप कैसे सफल होते है। और एक गीत गुनगुना कर उन्होंने अपनी बात खत्म की रुक जाना नही जीवन में कभी हार के कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास साहू ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया,ए एस एकेडमी के प्रबंधक अजित यादव ने भी युवाओं से आगे बढ़ने की बात कही , कार्यक्रम में मुख्य रुप से राजकीय बालगृह बालिका की अधीक्षक सफलता जी ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

Next Post

ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में नवयुग जनचेतना सेवा संस्थान ने लगाया आई कैंप

(आशीष […]
👉