भरत मिलाप को देख कर रो पड़े दर्शक
(राममिलन शर्मा) लालगंज। रायबरेली श्री जन कल्याण समिति ऐहार के तत्वाधान में आयोजित विजयदशमी समारोह मे श्री बाल्हेश्वर महादेव मंदिर से विशाल रथ यात्रा प्रारंभ हुई और लीला स्थल पर हजारों दर्शकों के बीच में मनोहारी राम रावण युद्ध लीला संपन्न हुई जिसमे ऐहार गांव के बच्चों द्वारा निर्मित विशाल काय रावण का पुतला विशेष आकर्षण का केंद्र रहा रात्रि में श्री अयोध्या शरण मिश्र के कत्थक नृत्य का आयोजन हुआ। दूसरे दिन राम भरत मिलन की लीला दिखाई गई भारत मिलाप देखकर दर्शक रोने लगे दिव्य भारती के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद एवं युवा भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला, भाजपा के युवा जिला मंत्री आशीष पांडे के साथ उपस्थित हुए उक्त अवसर पर उन्होंने कहा आज के युवाओं में भारतीय संस्कृति एवं हिंदुत्व की भावना जागृत करने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत आवश्यक है तथा जन कल्याण समिति के और ऐहार के युवाओं के प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा सुंदर आयोजन कहीं कहीं ही देखने को मिलते हैं साथ ही उन्होंने अपने संकल्प को दोहराया कि विभिन्न गांव में जीर्ण शीर्ण हो रहे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए मै निरंतर प्रयासरत हूं उसी क्रम में ऐहार के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर के लिए 51 हजार रुपए जीर्णोद्धार हेतु प्रदान किए सभी ग्राम वासियों ने उनकी दान शीलता के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। समारोह को सफल बनाने में श्री कीर्ति मनोहर शुक्ला के मार्गदर्शन में ऐहार के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अखिलेश पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी, राकेश शुक्ला ,झब्बू प्रसाद बाजपेई ,राज किशोर पांडे, श्यामू शुक्ला, बबुआ अवस्थी, हरिओम बाजपेई, राजा शुक्ला, आनंद अवस्थी, आनंद बाजपेई ,आयुष पांडे, भोला यादव अखिलेश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।
धूमधाम से संपन्न हुआ ऐहार मे विजयदशमी समारोह
Read Time2 Minute, 54 Second