दिहाड़ी मजदूरों का शोषण रोकने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आया सामने

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 43 Second

(राममिलन शर्मा) आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लोक निर्माण विभाग एवं मंडलायुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर हॉट मिक्स प्लांट चांदा में हो रहे सरकारी राजस्व के नुकसान एवं दिहाड़ी मजदूरों के शोषण को रोकने को लेकर आवाज उठाई। और जिलाधिकारी रायबरेली एवं उपजिलाधिकारी लालगंज से मिलकर उन्हें पत्र देकर मामले से अवगत कराया कि रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील की ग्राम सभा चांदा में स्थित हॉट मिक्स प्लांट जोकि पिछले 10 सालों से लोक निर्माण विभाग के कार्यों के लिए स्थापित किया गया है जिसमें सरकारी राजस्व का नुकसान न हो एवं उसको रोकने के लिए डामर मिक्स मटेरियल जोकि गाड़ियों में लोड करते समय जमीन पर गिर जाता है उसको उठाने के लिए दिहाड़ी मजदूरों के रुप में चार मजदूरों को लगाया गया था। अमित सिंह, संजय सिंह, पवन कुमार सिंह, एवं गौरव सिंह चांदा में प्लांट की स्थापना से लेकर अभी तक कार्य कर रहे हैं। जिनका शोषण करते हुए लगभग 20 हजार रूपए का भुगतान जेई के.एन. गुप्ता, जेई विवेक मौर्या व अन्य जेई के द्वारा नहीं दिया गया एवं उनके द्वारा मजदूरों से दिहाड़ी मजदूरी से भी कम रुपए पर जबरन मजदूरी करने को कहा गया। और जब मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाने की बात कही तो उन्हें काम से निकाल दिया गया एवं उनका पिछला भुगतान भी नहीं दिया गया। माननीय इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है, न्यूनतम वेतन से कम भुग तान जबरन मजदूरी कराना है एवं मजदूरी का भुगतान नहीं देना, यह अनुच्छेद 23 का खुला उलघ्घन है। दिहाड़ी मजदूरों को हटा देने के कारण हॉट मिक्स प्लांट चांदा पर सरकारी राजस्व का प्रतिदिन लगभग 5 हजार से 10 हजार की कीमत का डामर मिक्सड मटेरियल जमीन पर गिर कर बर्बाद हो रहा है। एई शिवलाल यादव एवं हॉट मिक्स प्लांट के समस्त जेई की मिलीभगत से वह मटेरियल जेसीबी द्वारा हटाकर एक किनारे कर दिया जाता है। इस बात को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चारों दिहाड़ी मजदूरों को पुनः कार्य पर रखने, उनका पिछला बकाया भुगतान देने व उनके कार्य के अनुरूप सम्मानजनक मजदूरी दिलाने एवं ऐसे भ्रष्ट एई एवं जेई को बर्खास्त कर इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र दिया है। उस समय उनके साथ तेज बहादुर सिंह प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य, सौरभ त्रिवेदी, विजय पाल सिंह व देवेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

भंडारे का प्रसाद खाकर ग्रामीणों सहित नेता हुए बीमार

(आशीष […]
👉