भंडारे का प्रसाद खाकर ग्रामीणों सहित नेता हुए बीमार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

(आशीष शर्मा) असोहा उन्नाव। प्राप्त विवरण के अनुसार असोहा ब्लाक के ग्राम सभा असावर मजरा मखदूम खेड़ा मैं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बजरंगबली मंदिर पर हवन एवं भंडारा कराया था जिसमें गांव के लोग एवं नेतागण उपस्थित हुए और मेले में आए हुए सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत लोगों को उल्टी एवं दस्त आना शुरू हो गया यह जानकर सभी लोगों के हाथ पैर फूल गए असोहा ब्लाक के कई प्रधान ब्लाक प्रमुख असोहा बीतेन्द्र प्रताप सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत सहित कई नेता भी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए।
पूर्व विधायक उदय राज यादव भी भंडारे में मौजूद रहे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए समस्त नागरिकों को पुरवा असोहा सीएससी भिजवाया गया।
मेडिकल टीम गांव पहुंचकर जांच की कुछ लोग निजी अस्पतालों में अपने घर वालों को एडमिट कराया कुछ लोग लखनऊ लेकर निकल गए विजयपाल गौरव कुमार अर्पित रितिक सुमित कुमार छेदाना अंशिका सहित कई लोग पुरवा सीएससी में भर्ती कराया गया।
अभी कुछ दिन पहले एक और घटना रघुनाथ खेड़ा में भी हुई थी उप जिलाधिकारी राजेश चैरसिया जी ने कहां है अब बिना परमिशन के कहीं भी कोई भंडारा नहीं होगा इसका अनुपालन करने पर उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्य वाही की जाएगी
-विकासखंड असोहा के मखदूम खेड़ा गांव में फूड प्वाइजनिंग की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मेडिकल टीम गांव भेजी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 11 लोग सीएचसी आए थे, जिन का इलाज चल रहा है तथा स्टेबल है। दो अन्य गांव में बीमार पाए गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। अन्य लोगों की भी जांच चल रही है। जनपद स्तर से भी टीम भेजी जा रही है।

Next Post

इटौंजा में आज होगा होगा रावण वध का कार्यक्रम

(सौरभ […]
👉