(संतोष उपाध्याय) लख- नऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विकास खंड में ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार निर्वाचित घोषित किये गये है। नव निर्वाचित प्रत्याशी सुनील कुमार को 42 मत प्राप्त हुए है, जबकि सपा प्रत्याशी दिलीप कुमार को 22 मत मिले है। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी दिलीप कुमार को 20 मतांे के अंतराल से पराजित किया। सरोजनी नगर क्षेत्र में 69 क्षेत्र पंचायत सदस्य है। दिन शनिवार को ब्लाक प्रमुख पद के लिए डालेे गए मतों में कुल 68 मत दाताओं ने अपनी वोट डाले। चुनाव में मतदाताओं द्वारा डाले गए मतो में चार मत अनवैलिड हो गए है और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपनी वोट नहीं डाली। कारण यह कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसकी वजह से वह मतदान स्थल तक नहीं पहुंच सकी । उधर सरोजिनी नगर ब्लाक के बाहर मतदान के दौरान मौके पर मौजूद सपा नेता शिव शंकर सिंह (शंकरी), पूर्व पार्षद सुरेश रावत, राजेश यादव, के अलावा सरोजिनी नगर क्षेत्र के कई बी डी सी सदस्यों व प्रधानों ने सरकार व प्रशासन पर सरोजनीनगर ब्लाक पर वोटिंग के दौरान धांधली करने का आरोप लगाया और विकासखंड मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस अधि कारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और प्रदर्शन को शांत कराया। सपा कार्यकर्ताओं व बी डी सी सदस्यों ने इस दौरान आरोप लगाया कि सपा के मतदाताओं को वोट डालने के लिए मौके पर लगी पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया। अमौसी जाने वाले रोड को बैरिकेटिंग लगा कर बंद किया। लखनऊ से कानपुर राष्ट्रीय राज मार्ग से अमौसी रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड को मौके मौजूद पुलिस कर्मियों ने बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया था। जिससे अमौसी की ओर जाने वाले लोगो को और मतदान स्थल तक जाने वाले लोग नहीं पहुंच पा रहे थे। जब तक मतदान संपन्न नहीं हो गया, तब तक अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए आम जनता को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यही नही मीडिया कर्मियों को भी ब्लाक में पढ़ रही ओटिंग का न्यूज कवरेज करने हेतु नहीं दिया गया। जिसकी वजह से उन्हें खबरों को कवरेज करने में भी परेशानी हुई। लखनऊ से कानपुर रोड से अमौसी जाने वाले रोड को जाम करने के चलते सभी परेशान कार्यकर्ता व पदाधिकारियों व आने जाने वाले लोगो का जमावड़ा हाइडिल स्थित नहर पर ही था। जिससे रोड जाम की स्थिति पूरे दिन बनी रही और पूरे दिन आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई और जाम लगा रहा।
सरोजनीनगर में ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा से सुनील कुमार हुए निर्वाचित
Read Time3 Minute, 50 Second