इटौंजा में आज होगा होगा रावण वध का कार्यक्रम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 45 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) श्री रत्नेश्वर मेला समिति नगर पंचायत इटौंजा का 130 वां वर्ष मेला इस वर्ष हो रहा है जिसमें दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को सीता हरण। लीला खेली गयी।
रावण वध का कार्यक्रम 19 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को होना है। यहां की लीला स्थानीय कलाकारों के द्वारा खेली जाती है जिसमें श्री श्याम जी त्रिपाठी जी, (लीला संचालक) श्री आदित्य प्रकाश मिश्रा जी, (लीला डायरेक्टर) श्री रमेश चंद्र मिश्र (शह डायरेक्टर), और अन्य कलाकार श्री अंजनी कुमार मिश्र उर्फ मामा, मुरली प्रसाद शुक्ला जी, मनीष कुमार पांडे, दीपक दीक्षित, गोकुल मिश्रा, निर्मल कुमार पांडे जी, सुनील पांडे जी आदि हम आपको बताते चलें की इस मेला समिति के ट्रस्टी और संरक्षक श्री कुंवर वीरेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में जो टीम काम कर रही है उनमें मेला मंत्री रमेश तिवारी जी, कोषाध्यक्ष मनोज मौर्य जी, अनुज शुक्ला, अतीक नेताजी, माही, वीरेंद्र नाथ मिश्रा जी, सुखलाल भारती, सोनू सिंह, मोनू सिंह, राजन मिश्रा, बृज किशोर मिश्रा (मेला उपाध्यक्ष जी) प्रभात जी त्रिपाठी (मंच संचालक) आदि।

Next Post

संदिग्ध परिस्थितियों में पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग मचा हड़कंप

आग […]
👉