(अली हैदर बिजनौर) बिजनौर। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0श्री कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा के अध्यनरत छात्रों के कोरोना काल के दौरान शिक्षा ग्रहण करने में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अतिरिक्त क्लास एवं प्रेक्टिकल कार्यक्रमों का आयोजन कराएं। उन्होंने राजस्व से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन से प्राप्त होने वाले लक्ष्यों को पूर्ण गंभीरता एंव जिम्मेदारी के साथ पूरा करना सुनिश्चितकरें और इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने सभी अधिकारियांे को सचेत करते हुए कहा कि शासकीय सेवा में रहना है तो शासन की मंशा और भावनाओं के अनुरूप कार्य करना होगा और शासन की मंशा के अलावा और कुछ नहीं है और शासकीय योज नाओ को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए और उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि शासन की दृष्टि में सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकताओं में से एक है।
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0श्री कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर विकास भवन के सभागार में विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियांे को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के विकास में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाशत नहीं की जाएगी और न ही जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्र लोगों को लाभान्वित करने में लापरवाही क्षम्य होगी।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान हो और उनका क्रियान्वयन कागजी नक्शों में नहीं बल्कि धरातल पर हो ताकि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़ा निर्बल, वंचित एवं असहाय व्यक्ति भी विकास के लाभ का आनंद प्राप्त कर सके। उन्होनंे विद्युत, लोनिवि, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से सचेत करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का गुणवत्तापूर्वक शत प्रतिशत लाभ जनसामान्य को पहुं चाना सुनिश्चित करें क्योंकि इन्हीं विभागों का सीधा सम्बन्ध आम जनता से होता है, इसलिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संबंधित अधि कारी विभागीय योजनाओं को क्रियान्वित कर जन सामान्य को लाभान्वित करना सुनि श्चित करें। उन्होनंे कहा कि स्वच्छता केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शामिल है अतः नगर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाए ताकि लोग प्रेरित हो कर स्वच्छता को अंगीकार करंे।
बैठक में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 श्री कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर ने स्थानीय विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता एंव गुणवत्ता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्हांेने समस्त अधि कारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के अन्दर जो विकास कार्य कराये जा रहे है जैसे सडक निर्माण, नलकूप निर्माण, पुल/पुलिया निर्माण, उनका भौतिक सत्या पन कराने के बाद मा0 सांसद एवं मा0 विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष से उद्घाटन कराये।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मा0 व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री से अनुरोद्द किया गया कि शासन से जिला अस्पताल में रिक्त बाल चिकित्सक, एनेस्थीसिया सहित अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करें ताकि जिलावासियों को मानक के अनुरूप सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। श्री मिश्रा ने मा0 मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरत पालन सुनिश्चित किया जाएगा और शासन की मंशा और भावना के अनुरूप शासकीय कार्यक्रमों एंव योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा मा0 मंत्री को बताया कि विकास कार्यों में प्रदेश स्तर पर माह मई,21 में जिला बिजनौर की रेकिंग 66 थी, जो कि माह जून,21 में मात्र 19 हो गई है तथा इस रेकिंग में निरंतर रूप से बेहतरी आ रही है, जिस पर श्री कपिल अग्रवाल द्वारा उक्त प्रगति को सराहनीय बताते हुए विकास दर में प्रगति जारी रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिहं, मा0 विधायक सूचि चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी क0े पी0 सिंह, डी0एफ0ओ बिजनौर एम सिम्मरन, एसपी सिटी प्रवीण रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 हरेन्द्र, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर दिखे
Read Time8 Minute, 4 Second