जीवन संचार के लिये शिक्षा व वृक्षारोपण अति महत्वपूर्ण – आरपी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 21 Second

(मोनू शर्मा) माधौगढ़ (जालौन)। सपा एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुठौंदा पहुँचे। जहाँ उन्होंने युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिये खेल प्रतियोगिताओं को जल्द कराने की बात कही। उन्होंने माधौगढ़ तहसील स्तर पर बड़ा टूर्नामेंट कराने की बात की व कहा कि इस टूर्नामेंट को एक बड़े स्तर पर कराया जायेगा क्रिकेट में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेट किट उपलब्ध कराये जायेगे व विजेता टीम को तीन लाख का ईनामी पुरुस्कार व दूसरी विजेता टीम को दो लाख पच्चीस हजार का इनाम दिया जायेगा इस दौरान कुठौंदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पहलवान संदीप याज्ञिक ने अपनी एक बात रखी व कहा कि कुठौंदा में एक बड़े स्तर पर कुश्ती का आयोजन किया जाये। जिसमें सपा प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर आश्वासन दिया कि जल्द ही एक बड़े स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता करायी जायेगी व इस प्रतियोगिता का जिम्मा संदीप पहवान को सौप दिया इस दौरान उन्होंने सपा की उपलब्धियों को गिनाया व कहा कि यदि सपा मंे हमारी टिकट की घोषणा होती है तो हम क्षेत्रीय विकास को लेकर आगे रहकर कार्य करेंगे व एक शिक्षित क्षेत्र बनाने का भरसक प्रयास किया जायेगा इस दौरान कार्यक्रम में प्रधान कुठौंदा आनंद दौहलिया , उपनिरीक्षक थाना रेढ़र शीलवन्त सिंह , राम मोहन , गुड्डन तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, संदीप पहलवान अन्य लोग मौजूद रहे ।के लिये शिक्षा व वृक्षारोपण अति महत्वपूर्ण – आरपी

Next Post

विपक्षी दलों पर अमित शाह का निशाना, कहा- चुनाव आने के बाद सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्‍यादा संख्‍या यूपी में

Aug […]
👉