कदौरा ब्लाक क्षेत्र में केंद्रीय टीम द्वारा किया गया विकास कार्यो का निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 36 Second

(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन 13 अक्टूबर। कदौरा विकास खण्ड में आवास शौचालय नरेगा सहित अन्य योजनाओं में खुला धांधली की खबर प्रकाशित होने के अगले दिन केंद्रीय टीम द्वारा उसी ग्राम कठपुरवा व सुजानपुर पहुंचकर विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्रामीणों ने आवास योजना में सुविधाशुल्क लेने सहित अन्य धांधली के आरोप लगाए गए। जिस पर टीम द्वारा आख्या शाशन को सौंपने की बात कही गयी।
गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा में खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी सिंह के कार्यकाल में विकास व नरेगा जैसी योजनाओं में खुला धांधली के आरोप आम हो चुके है जिसमे कुछ दिन पूर्व ही जिसका स्वयं प्रधान प्रति ने वीडियो वायरल व शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।
वही बिगत दिन ग्राम कठपुरवा में सचिब वंदना वर्मा द्वारा पुलिस विभाग में बेटा फिर भी लेदेकर पिता को ले देकर आवास योजना लाभ दिया गया जिसकी खबर प्रकाशित होने के अगले दिन केंद्रीय जांच टीम द्वारा गांव में सभी विकास योजनाओं का सर्वे किया गया वही देखा गया कि टीम के आने से पूर्व रातोरात बीडीओ द्वारा पूर्व में हुए कार्यो के पत्थर गढ़वा दिए गए जो कि ब्लाक में जमाने से धूल फांक रहे थे। वही आवास के सम्बन्ध में मिथिला सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा धांधली के आरोप लगाए एव कुछ लोगो ने कहा कि उनसे आवास के नाम पर सचिब द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की गई एव कुछ से लिया भी गया है साथ ही मनरेगा व कराए गए विकास कार्यो की हकीकत परखने दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने पहुच कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया। टीम ने अवर अभियंता व सचिव को जरूरी दिशा निर्देश देकर पात्र लोगो को लाभ देने के आदेश दिए। टीम ने 2020-21 व 2021-22 में कराए गए मनरेगा एंव प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर श्रमिको की समस्याओं को सुन कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय टीम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवास को देखा। उसके बाद उन्होंने मनरेगा से कराए गए बन्धा बंधी चकरोड व सीसी कार्य का निरीक्षण किया। टीम ने परिषदीय विद्यालय व पूर्व प्रधान के घर बैठक कर ग्रामीणो की समस्याओं को सुन कर उनको शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। टीम ने पेंशन, जोबकार्ड के लाभार्थियों से बात की। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित समूह की महिलाओं से बात की। शासन द्वारा समूहों के खाते में आई धनराशि का उपायोग न होने पर नाराजगी जताई और मौजूद कर्मियों को चेतावनी दी। टीम प्रभारी आरपी हर्ष ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत कराए गए कार्यो का निरीक्षण किया है वह अपनी रिपोर्ट शासन को सौपेंगे। इस दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी असित रंजन, अवर अभियंता अमित मिश्रा, सचिव जगत नारायण, प्रधान कविता किरण, जसवंत निराला, बिलाल बेग, हेमन्त कुमार, नितिन कुमार सहित महिला मेट व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

डाकघर से एसएससी ग्रुप आफ कंपनी के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री को भेजा बधाई संदेश।

(संदीप […]
👉