देश के पहले सहकारिता सम्मेलन में सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण होगे शामिल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 49 Second

(मोनू शर्मा) उरइ देश में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सहकारिता मंत्रालय का गठन और अमित शाह के पहले केंद्रीय सहकारिता मंत्री बनने के उपरांत नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में पहला विशाल सहकारिता सम्मेलन 25 सितंबर को आयोजित होगा, जिसमें सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी योगदान निभाने वाली संस्था सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री जनपद जालौन के निवासी डॉ प्रवीण सिंह जादौन, सहभागिता करेंगे।
उक्त जानकारी सहकार भारती के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को केंद्र में रखकर अस्तित्व में आये सहकारिता मंत्रालय के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने तरह के पहले और अनूठे सहकारी समागम में सहकारिता से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर सहकारिता राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा और इंटरनैशनल कोआपरेटिव एलांयस (ग्लोबल) के अध्यक्ष डा. एरियल ग्वार्को सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश वैद्य मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में देशभर के लगभग 2000 से अधिक सहकारी बंधु सदेह एवं दुनिया भर से करोड़ों सहकारी जन कार्यक्रम में आभासी रूप से शामिल होंगे।
भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन भारत की अग्रणी सहकारी संस्था इफको, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, अमूल, सहकार भारती, नैफेड, कृभको एवं समस्त सहकारी परिवार मिलकर कर रहा है।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से इफको, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, अमूल, सहकार भारती, नैफेड, कृभको के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एवं अन्य माध्यमों से किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद जालौन में २० स्थानों पर हम देख सकते है
विदित है कि देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढाँचा प्रदान करने, सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने वाले एक जन आधारित आंदोलन के रूप में मजबूत करने में मदद करने एवं सहकारी समितियों के लिए ‘ईज आफ डूइंग बिजनेस’ के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और बहु-राज्य सहकारी समितियों (डैब्ै) के विकास को सक्षम करने के लिए गठित सहकारिता मंत्रालय का मूल मंत्र है ‘सहकार से समृद्धि’।
देशभर के अलग-अलग राज्यों एवं विभिन्न सहकारी क्षेत्रों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अपना योगदान देंगे। परोक्ष रूप से यह सम्मेलन वैश्विक पटल पर भारतीय सहकारिता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Next Post

पुलिस अधीक्षक द्वारा कदौरा थाने की बिंदवार निरीक्षण सुनी फरियादियांे की समस्याए

-’मौजूद […]
👉