पुलिस अधीक्षक द्वारा कदौरा थाने की बिंदवार निरीक्षण सुनी फरियादियांे की समस्याए

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 28 Second

-’मौजूद सभ्रांतो से परिचय करते हुए पुलिस व्यवस्थाओ को लेकर पूँछे जनता के सुझाव’
-’जनता ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व अन्य मुद्दों को लेकर की चर्चा’
(मोनू शर्मा) कदौराध्जालौन 24सितंबर।कदौरा थाने में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा बिंदुवार निरीक्षण कर जनता दरबार मे आये सभ्रांत लोगो का परिचय लेते हुए बात चीत की गई एव पुलिस सेवा अपराध नियंत्रण को लेकर अपनी अपनी बात रखी गई साथ ही अलग अलग गांवो के लोगो द्वारा पुलिस अधीक्षक से भिन्न भिन्न मामलों में पुलिस सहयोग की कामना की गयी।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के पहुंचते ही सर्व प्रथम उन्हें सीओ वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सलामी दी गयी जिसमे कप्तान द्वारा कुछ सुधार के लिए कहा एव इसके पश्चात निरीक्षक आवास बाउंड्री बैरक शौचालय सहित दफ्तर में दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया एव बन्द सीसीटीवी के बारे में पूंछा गया व मैस का निरीक्षण किया गया एव समस्त बिंदवार निरीक्षण में पूंछतांछ की गयी।इसके बाद कप्तान द्वारा जनता दरबार किया जहां मौजूद लोगों से परिचय करते हुए कहा लोगो से पुलिस कार्यशैली व समस्याओ को लेकर पूंछा गया जहां अलग अलग गांव निवासी लोगो मे जगत नारायण द्वारा कहा कि बॉलू डंप की वजह से जाम लगता है वही गररेही निवासी किसान द्वारा कहा कि उनके गांव क्षेत्र में अराजक तत्व रात में भृमण करते है जिनसे भय व्याप्त है वही ब्रजबिहारी द्वारा कहा गया कि उनके गांव के समीप चन्दरसी की शराब दुकान गलत स्थान पर शराब दुकान संचालित किए है जिसे हटवाया जाए एव घँसु प्रजापति द्वारा कहा गया कि पुलिस कार्य सराहनीय है बस गांव में बिक रही जुआ शराब को रुकवाया जाए वही एक बेटी द्वारा कप्तान से निवेदन किया गया कि कुछ ऐसा कानून बनाया जाए जिससे रेप कांड न हो वही अन्य ग्रामीण व प्रतिनधियों द्वारा पुलिस कार्यशैली सहित निरीक्षक रविन्द्र नाथ सहित स्टाप की प्रसंशा की गयी वही मरगायां निवासी ग्रामीण द्वारा एक उपनिरीक्षक के खिलाप शिकायत दिया कि उन्होंने गाली देकर थाने से भगा दिया गया था एव रमेश यादब द्वारा मांग की गयी कि रैला चैकी में एक उपनिरीक्षक तैनात किया जाए एव भरत दुबे द्वारा कहा गया कि थाना बिल्डिंग 40 वर्ष पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है साथ ही पानी की किल्लत भी है जिसका समाधान किया जाए। वही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी साथ ही मौजूद चैकीदारों की भी समस्याओ को सुना गया।वही कप्तान द्वारा जनता को आस्वासन दिया कि लोगो द्वारा बताई गई समस्याओ पर गौरतलब किया जाएगा साथ ही जो सुझाव दिए गए उस पर भी विचार किया जाएगा प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा कहा गया कि निरीक्षण के उद्देश्य शाशन की मंशानुसार जन दरबार करते हुए थाने का मुआयना किया गया जिसमें परिसर को बिंदवार निरीक्षण करते हुए दस्तावेज भी चेक किये गए है साथ ही जो समस्याये सामने जनता द्वारा बताई गई है उसके सम्बन्ध में जांच कार्यवाही के निर्देश दिए गए।मौके पर सीओ वीरेन्द्र श्री वास्तव निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव उपनिरीक्षक रणधीर सिंह बाबूलाल लक्ष्मी प्रसाद दीवान कैलाश पाल सहित अन्य पुलिस स्टाप व क्षेत्रीय ज्ञान सिंह भदौरिया जगत विश्वकर्मा प्रधान विजय कांत गौरव उपाध्याय सेवाराम पाल कल्लू सिंह रमेश यादव राम सिंह यादव घँसु प्रजापति रामु शुक्ला सहित महिलाएं व चैकीदार सहित अन्य क्षेत्रीय प्रधान व अन्य मौजूद रहे।

Next Post

फारूक अब्दुल्ला की नसीहत, बोले- अफगानिस्तान में है तालिबान का राज फिर संबंध रखने में क्या हर्ज है ?

Sep […]
👉