सह अध्यक्ष जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 26 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की तथा बाल विवाह प्रतिषेध की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी एवं सह अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने बीते 3 महीनों के महिला कल्याण विभाग के क्रियाकलापों को विस्तार से समिति के सामने अवगत कराया जिसमें बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 181 महिला हेल्पलाइन तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रगति के बारे समिति को अवगत कराया जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में बाल गृह बालक के संचालन हेतु प्रस्ताव लिए जाएं तथा बच्चों की देखरेख में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसके लिए मिलकर के सभी विभागों को काम करना होगा ताकि बच्चों का सर्वोत्तम हित प्रभावित ना हो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि बच्चों से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए तथा जहां भी हमारे सहयोग की अपेक्षा है मुझसे सहयोग लिया जाए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से प्रत्येक विकासखंड में बाल संरक्षण समितियों की बैठक तथा ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक माह मे निर्धारित तिथि को कराते हुए कृत कारवाही से जिला प्रोबेशन कार्यालय को अवगत कराया जाए विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई साथ ही मिशन शक्ति के रूप में संचालित महिला सम्मान महिला सुरक्षा महिला स्वावलंबन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समिति ने प्रशंसा की बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को समिति द्वारा निर्देशित किया गया की कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित न रहे तथा ड्रॉपआउट चिल्ड्रन को कैसे शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल किया जाए इसका प्लान बना करके अमल किए जाने की आवश्यकता है ताकि बच्चों का सर्वोत्तम हित तथा शिक्षा प्रभावित न हो श्रम विभाग से विशेष अभियान चलाकर बाल श्रम से बच्चों को मुक्त कराते हुए उन्हें पुनर्वासन करने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जाए जिलाधिकारी ने इसको भी प्राथमिकता से उठाया तथा संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की कमी न रखी जाए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में समस्त विभागों को प्रतिभाग करने का आवाहन किया।
ताकि बच्चों और महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जानकारी प्रदान की जाए अपर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह ने बच्चों के लिए पुलिस विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला तथा हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लालजी यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राम दत्त प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणु यादव, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चंद अन्य सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मीनू मिश्रा, अधीक्षक जिला कारागार सुनीत कुमार तथा जिले के समस्त बाल कल्याण अधिकारी महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी जूली खातून, विघि सह परीविक्षा अधिकारी संध्या झा, महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ ममता स्वर्णकार, जिला सूचना अधिकारी के०वी० मिश्रा तथा महिला कल्याण विभाग से जितेंद्र कुमार, रचना कुशवाहा, वीर सिंह, आदर्श कुमार, सुरेश कुमार मौजूद रहे।

Next Post

भाजयुमो द्वारा आयोजित मोदी मेला का हुआ शुभारंभ

(अफरोज […]
👉