(आशीष शर्मा) पुरवा, उन्नाव। कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद चले लाठी-डंडे। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया पंजीकृत।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चेतरा निवासी सैल कुमार पुत्र छोटेलाल ने अपने दिए शिकायती पत्र में बताया उसके परिवारी जनों द्वारा जमीन जायदाद का बंटवारा हो चुका है किंतु उसके परिवार के ही कई लोगों द्वारा उसकी जमीन पर जानवर बांधने हैं और कूड़ा डालते हैं जिस पर आज सुबह उसने उन लोगों को कूड़ा डालने और जानवर बांधने से मना किया तो योजनाबद्ध तरीके से सर्वेश शिव प्रकाश कांति मीना आदि ने लाठी-डंडों से उसे व उसकी मां को बुरी तरह से पीट-पीटकर लहू लुहान कर दिया जिसके बाद शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बचाया वही पीड़ित के शिकायती पत्र पर कोत वाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की बात कही।
कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में हुआ घमासान
Read Time1 Minute, 20 Second