(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)’ आज जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले हरदोई गूजर, सोमई, दिरावटी, ऐर, सदूपुरा, गोवर्धनपुरा, कुदारी, भेड़, रेकर नावली, आटा, परासन, चुर्खी, न्यामतपुर, महेवा, वीरपुरा, शेखपुर बुजुर्ग, शहजादपुरा, उरगांव ईंटों, सिरसाकलार, गोपालपुरा, सरावन, गोहन, सिरसा दोगढ़ी नावर, जगम्मनपुर, पतराही, नरौल नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुफैलपुरवा, बघौरा, उमरारखेरा, हरीपुरा, गोखलेनगर, उदनपुरा में आयोजित किये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डारी के अन्तर्गत सोमई मेले का उद्घाटन मा. घनश्याम अनुरागी जिला पचांयत अध्यक्ष मा. मूलचन्द्र निरंजन माधौगढ़ विधायक मा. गौरी शंकर वर्मा सदर विधायक उरई ने फीता काट कर उद्घाटन किया गया। मुख्य मंत्रीजन आरोग्य मेले में जिला धिकारी प्रियंका निरंजन मा. रविकान्त द्विवेदी प्रतिनिधि केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, मा० अरविन्द सिंह चैहान, प्रतिनिधि मा. प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, डा. एन.डी. शर्मा मुख्य चिकि त्सा अधिकारी, मेला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत के डा. एस.डी. चैधरी, डा. वीरेन्द्र सिंह अपर मुख्य चिकि त्सा अधिकारी आर.सी.एच., डा. प्रेम प्रताप डी.पी.एम., डा. द्दर्मेन्द्र डी.सीपी.एम., डा. कमलेश राजपूत प्रभारी चिकि त्सा अधिकारी पिण्डारी, डा. धनीराम, डा. सी.एस. कंचन, डा० सुनील राक्यवार, अरविन्द सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एल.ए. अजय कुमार, स्टाफ नर्स खूशबू, वीरेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, सोनम सी.एच.ओ. आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम डा० एन.डी. शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को बुके देकर स्वागत किया गया, मा. श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उ.प्र. के निर्देशों के अनुरूप आयोजित किये जा रहे आरोग्य स्वास्थ्य मेले की भूरि-भूरि प्रशंसा जन प्रति निधियों द्वारा की गई। साथ ही सोमई में आयोजित स्वास्थ्य मेला की व्यवस्थाओं को देखकर सराहना की गई आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड वितरण किये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य मेला में आये हुये लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें, नया प्रा०स्वा० केन्द्र सोमई में आयोजित मेले में कुल 189 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से 70 पुरुष, 101 महिलायें एवं 18 बच्चों को सेवायें प्रदान की गई।
05 गोल्डन कार्ड बनाये गये। जनपद में आयोजित मेलो में कुल 2106 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 146 आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
जनपद जालौन में कई जगह जन आरोग्य मेला में बनाये गोल्डन कार्ड
Read Time4 Minute, 6 Second