हरदोई। थाना क्षेत्र के गांव सिहौना निवासी विवाहिता बीते 3 माह पूर्व मौत होने के मामले में पिता की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पति, ससुर व सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मितौली के गांव लल्हौआ निवासी संजय गुप्ता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि दो साल पहले उसने अपनी बेटी रजनी की शादी टड़ियावां के ग्राम सिहौना निवासी राजीव के साथ की थी शादी के बाद से ही दामाद राजीव गुप्ता उसके पिता चन्दर गुप्ता व माँ, कम दहेज लाने की बात कहते हुए बेटी को प्रताड़ित करने लगे। आरोपी दहेज में बाइक व सोने की चेन की मांग करने लगे बीते 3 माह पूर्व रविवार को आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की जिसमे उसकी मौत हो गयी इसके बाद आरोपी उसका शव घर मे छोड़कर भाग गए थे गांव के अन्य लोगो से सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो बेटी का शव पड़ा मिला उसकी सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था।
न्याय को लेकर दर दर भटक रहा मृतक बेटी का पिता, नही हो रही कार्यवाही
Read Time1 Minute, 33 Second