मंगलवार को प्रदेश संगठन के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में एवं ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी ऊँचाहार (रायबरेली) में 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ऊँचाहार (रायबरेली) के द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को डाक द्वारा भेजा गया।
धरने में मुख्य अतिथिध्पर्यवेक्षक के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रायबरेली के जिलाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने संगठन की 21 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में अवगत कराया एवं आश्वस्त किया संगठन मांगों के प्रति प्रतिबद्ध है।
धरने का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता ने किया। इस मौके पर ब्लॉक के कोषाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह ने पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाया। ब्लाक मंत्री राकेश कुमार जायसवाल ने आनलाइन व्यवस्था के विरोद्द के लिए आवाज बुलंद की एवं संगठन में विश्वास बनाये रखने की अपील की कि संगठन की ताकत शिक्षकों से है।
शैलेंद्र कुमार पांडे ने एकता की शक्ति का उदाहरण देते हुए सभी शिक्षकों को एक मंच पर आने का आवाहन किया । धरने के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह में आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं शिक्षक हित सर्वोपरि की बात शिक्षकों के बीच में रखी ।
इस मौके पर सोसाइटी डायरेक्टर रामनरेश, शिवेंद्र सिंह, रवि श्रीवास्तव, अंकित पाठक, अतीश कुमार ,अश्वनी शुक्ला, अरविंद मिश्रा, बीना सिंह, संपत्ति देवी, बृजेश मिश्रा, फरीद अहमद ,अनुज मिश्रा, जितेंद्र सिंह ,मेराज अहमद ,शैलेश सिंह ,सूरज कुमार ,विमल कुमार, मनीष कुमार ,आशीष मिश्रा, राजेंद्र सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।
शिक्षक सम्मान करें सरकार-दिनेश बहादुर सिंह

Read Time2 Minute, 47 Second