(प्रदीप यादव) बहराइच। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने पिछड़ी जातियों की जातिवार जनगणना कराए कराए जाये तथा उनकी आबादी के हिसाब से उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने एवं सभी शिक्षण संस्थानों और नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था पर पारदर्शिता तरीके से लागू किया जाये। विगत दिनों में जरवल ब्लाक के ग्राम-करनई के दलित प्रधान द्वारिका प्रसाद की हत्या हुई थी उनके हत्यारों अविलम्ब गिरफ्तार किए जाये।
उत्तर प्रदेश में व्याप्त जंगलराज खत्म किया जाये। सभी शिक्षित बेरोजगारों की नौकरियों की व्यवस्था की जाये।इस अवसर पर लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि आज ही के दिन अगस्त क्रांति की शुरुआत हुई थी इसीलिए हम समाजवादियों ने भाजपा हटाओ देश बचाओ की मुहिम शुरू कर दी है क्योंकि इस समय हमारा देश आजादी के बाद भी भाजपा की गलत नीतियों की वजह से मानसिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ पिछड़ों दलितों का हक मारा जा रहा है उच्च शिक्षण संस्थानों एवं नौकरियों में आरक्षण की धांधली लगातार भाजपा सरकार में हो रही है उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है हत्या लूट बलात्कार चरम सीमा पर है कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है जनपद बहराइच में विगत दिनों कई घटनाएं घटी हैं एक दलित प्रधान जरवल ब्लाक के करनई के जो सामान्य सीट पर चुनाव जीते थे उनकी हत्या जून माह में हो गई लेकिन अभी तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल ह अब उत्तर प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी इस इस अवसर पर मोहम्मद सैफ,महबूब अली,अज्जू बाजपाई अन्नू गुप्ता,धनीराम यादव,बाबू खान, जमाल खान, मिथुन वाल्मीकि,बुधसागर, वर्मा विकास अवस्थी,वसीम खान, चैधरी वीरेंद्र बाल्मीकि, महबूब अली, धनीराम यादव, यादव,विद्याराम, जुबेर खान,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने नगर मजिस्ट्रेट बहराइच को ज्ञापन सौंपा
Read Time2 Minute, 57 Second