शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 12 Second

(चन्द्रेश त्रिवेदी) सरेनी (रायबरेली)। सोमवार को अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय शहीद स्मारक पर क्षेत्र के 5 शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई सकार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विजय कुमार व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी डॉ अश्वनी कुमार चतुर्वेदी रहे।
सबसे पहले उपनिरी क्षक अजीत प्रताप की अगुवाई में शहीदों को गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई मुख्य अतिथि ने कहा कि जिन सपूतों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया जिनकी बदौलत हम एक खुली हवा में सांस लेने का मौका मिला मुझे आजादी मिली उनको अपने स्मृति पटल पर याद रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धां जलि होगी।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि काकोरी कांड साहस का काम था क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को खुला खुली चुनौती दी थी तब 1947 में उन्हें देश छोड़ना पड़ा था ऐसे वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुझे गर्व हो रहा है आज शहीदों की शहादत पर नई इबारत लिखी जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन कोतवाल अनिल सिंह ने किया इस मौके पर तहसील दार ज्ञान प्रताप, कानून गो सत्य भवन शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र यज्ञ दत्त शुक्ला, जितेंद्र पटेल, बच्चा सिंह, मंडल अध्यक्ष रामू सिंह, बसंत सिंह, मोहम् मद जिब्राइल ,अमीन हाशमी, रवि शंकर तिवारी, किशोरी लाल सिंह ,शिव करण सिंह ,सुशील सिंह ,विश्व प्रताप सिंह, अमित कुमार आदि थे।

Next Post

11000 हजार लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

(प्रेम […]
👉