(अफरोज सिद्दिकी) प्रतापगढ़ जनपद मैं नगर पालिका द्वारा कोरोना जैसी बीमारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। जनपद के आला अधिकारी केवल अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं सफाई के नाम पर भद्दा मजाक हो रहा है। नगर पालिका के आला अधिकारी केवल कुर्सियां हिलाने बैठे हैं वह अपनी ड्यूटी पर आ कर चले जाते हैं विभाग में केवल आते हैं टाइम पास करने ब्रेकिंग न्यूज जनपद प्रतापगढ़ के आजाद नगर मोहल्ले में नगर पालिका की व्यवस्था चरमराती हुई नजर आ रही है।
सफाई कर्मियों की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है यहाँ पर कूड़ो का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण करोना जैसी बीमारियों की फैलने की भी आशंका बनी हुई है जहां एक तरफ तीसरी लहर का प्रकोप आ रहा है वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका की बड़ी लापरवाही दिख रही है नगरपालिका के आल्हा अधिकारी क्या बाबू केवल अपना काम करने में ज्यादा वक्त देते हैं एरिया की साफ सफाई का उनका कोई ध्यान नहीं होता नहीं वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं नगर पालिका में बाहर के लोग आकर बाबुओं से मिलकर दलाली करते हैं और अपना काम करवाते हैं जब इन्हें दलालों से ही नहीं फुर्सत मिलती अपना काम क्या खाक करेंगे स्वस्थ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं नगर पालिका प्रतापगढ़ के आला अधिकारी कैसे विकसित होगा गांव ऐसे विकसित होगा नगर पालिका कैसे बनेगा विकसित गांव से विकसित भारत का निर्माण जैसा कि माना गया है विकसित गांव से विकसित भारत का निर्माण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सपना हो साकार मगर प्रतापगढ़ का नगरपालिका तो उल्टी लहर चला रही है’
अधिकारी मस्त जनता पस्त काम काज ध्वस्त
Read Time2 Minute, 15 Second