रेलकोच फैक्ट्री गेट पास बनेगा शुलभ शौचालय-राजेश फौजी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 34 Second

(राममिलन शर्मा) लाल गंज। रायबरेली आधुनिक रेल कोच डिब्बा फैक्ट्री के गेट के पास बनेगा सर्वजनिक शौचालय जिससे लोगों को मिलेगी सुविधा फैक्ट्री में माल लेकर आते भारी माल वाहक ड्राइवरों व क्लीनरो को शौचालय की सुविधा मिलेगी उनको खुले में शौच नहीं करना पडेगा।
हमारे क्षेत्र का वातावरण भी दूषित नहीं होगा फैक्ट्री के आसपास के दुकानदार भी खुले में शौच मुक्त होगें प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना को ध्यान मे रखते हुए ग्राम प्रधान ऐहार विद्यावती के प्रतिनिधि राजेश फौजी ने फैक्टरी के गेट नंबर 3 के पास शुलभ शौचालय की मांग की थी।
फैक्ट्री के अधिकारियों से मुलाकात की और उनको लेटर लिखकर मामले की जानकारी दी अधिकारियों के द्वारा सर्वजनिक सौचालय बनवाने को स्वीकार किया गया आश्वासन दिया गया जल्दी सर्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा और फैक्ट्री के आसपास का वातावरण शौच मुक्त होगा श्री फौजी ने बताया कि एमसीएफ के जीएम से मुलाकात कर बात की फैक्ट्री मेन गेट के पास शुलभ शौचालय को स्वीकार करते हुए जल्द ही सार्वजनिक शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया।
शौचालय बनने से ड्राइ वरों और दुकानदारो को सुविद्दा मिलेगी और आसपास का वातावरण शुध्द रहेगा संक्र मण व बीमारियों का फैलने का खतरा भी नहीं रहेगा।
इस कार्य को लेकर राजेश फौजी की सराहना की जा रही लक्ष्मी शंकर त्रिपाठी बृजलाल तिवारी गिरीश शुक्ला दीपक गुप्ता एडवोकेट धीरेंद्र मिश्रा भोला यादव दिनेश कुमार बाबू भोला रामविलास वर्मा गंगासागर वर्मा राहुल यादव जितेंद्र यादव रायल यादव बलवंत वर्मा आदि।

Next Post

25 हजार रुपये लेकर अपात्रों को मुहैया कराए जा रहे प्रधानमंत्री आवास, हुई शिकायत

ब्लाक […]
👉