(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के जगतपुर ब्लाक संसाधन केंद्र के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण दाताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को चार दिवसीय भाषा गणित कौशल विकास के लिए बेसिक प्रशिक्षण दाता अजय कुमार सिंह धर्मेश शर्मा, पूजा देवी, द्वारा 40 शिक्षि काओं एवं शिक्षकों को प्रशि क्षण दिया गया। छात्राओं को भाषा तथा गणित में नए तरीके से शिक्षण कर आगे बढ़ाना है। जिस संबंध में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खंड शिक्षा अद्दि कारी राजेश राम ने बताया है कि बैच वार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आशुतोष मौर्य, विक्रम सिंह, कृष्णा सिंह, आशीष कुमार, शिखा पाल, प्रीति सिंह, सुमन सिंह, रेखा मिश्रा, आरती मिश्रा सीमा देवी आदि शिक्षक प्रशिक्षण में मौजूद रहें।
ज्ञान प्रशिक्षण के तहत शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
Read Time1 Minute, 36 Second