(तौहीद अंसारी) बिग ब्रेकिंग न्यूज सूत्रों के हवाले से मिली बड़ी खबर लगभग आज से दिनांक 18-6-19 मैं खाद सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार मिश्रा द्वारा प्रतापगढ़ जिले के जितने भी बिना फूड लाइसेंस के दूध बिक रहे हैं उनकी जांच का एक प्रकरण सामने आया फूड जांच में अंजनी कुमार मिश्रा ने क्षेत्र नगर कोतवाली प्रतापगढ़ के जोगापुर काशीराम कॉलोनी में रह रहे गोमती वालों द्वारा जोगापुर के बाहर दुकानदारों द्वारा बिना किसी कागज के दूध बेचने के संबंध में जब गए तो उन्होंने अपनी कलम का गलत इस्तेमाल किया और फर्जी रिपोर्ट लगाकर प्रकरण को बंद कर दिया अंजनी कुमार मिश्रा जी कहना है कि वहां पे किसी तरीके से कोई दूध नहीं बिकता जो कि सूत्रों से वीडियो फोटो सामने आई उसी कॉलोनी की जहां पर दूध बिकता है अंजनी कुमार मिश्रा फूड इंस्पेक्टर द्वारा लगाई गई रिपोर्ट गलत साबित हो गई इससे साबित होता है कि उन्होंने भी अपनी जेब गर्म कर ली और कागजों पर लीपापोती कर दी और संबंधित विभाग को सौंप दिया वह अपना काम कर दिए बाकी विभाग का काम अभी भी नहीं हुआ फूड इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा द्वारा लगाई गई गलत रिपोर्ट यह दर्शा रही है कि या अपने पद का गलत उपयोग करते हैं अपने पद का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं जो मन में आता है वह रिपोर्ट लगाकर उच्च श्रेणी अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं हाल में उन्हीं के द्वारा रिपोर्ट लगाने के बाद सूत्रों से वहां की वीडियो मिली तब यह खुलासा हुआ कि उनकी रिपोर्ट सरासर गलत लगाई गई थी बात प्रतापगढ़ जिले में जोगापुर कि नहीं है ऐसे कितने स्थान है जहां पर आज तक किसी तरह की कोई कागज नहीं है तभी तो वहां पर अनैतिक काम को दिया जा रहा है अंजाम और अधिकारी केवल अपनी ड्यूटी निभा रहा है ड्यूटी निभा कर चला जा रहा है प्रतापगढ़ जनपद के ऐसे कितने मामले में जो आज तक जांच का विषय बने हुए हैं।
अंजनी कुमार मिश्रा द्वारा लगाई गई गलत रिपोर्ट, दिखी रिकार्डिंग मैं सच्चाइ
Read Time2 Minute, 53 Second