पी.एम. आवास योजना (शहरी) के 02 लाख 853 लाभार्थियों को मिली किश्तों की सौगात

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 11 Second

लाभार्थियों के खातों में भेजे गये रू. 1341.17 करोड़। जिले के 2692 लाभार्थियों को मिली किश्तों की सौगात

(प्रदीप यादव) बहराइच 30 अगस्त। हाउसिंग फार आल लक्ष्य की ओर मजबूत कदम के तहत उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के किश्तों का आनलाइन हस्तान्तरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पी.एम. स्वानिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 02 लाख 853 लाभार्थियों के खातों में आवास निर्माण की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त हेतु कुल रू. 1341.17 करोड़ धनराशि का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। जिसमें जनपद अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नानपारा, नगर पंचायत रिसिया, जरवल एवं पयागपुर के 1215 लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त प्रति लाभार्थी रू. 50,000 की दर से, 630 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त प्रति लाभार्थी रू. 1,50,000 की दर से तथा 847 लाभार्थियों को तृतीय किश्त प्रति लाभार्थी रू. 50,000 की दर से कुल 2692 लाभार्थियों के खातों में रू. 19 करोड़ 76 लाख धनराशि का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के खातों में धनराशि के आनलाइन हस्तान्तरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पी.एम. स्वानिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पी.एम. स्वानिधि योजना के लाभार्थी सहित सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद बहराइच के पूर्ण आवासों के 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा 50 को आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नानपारा, नंगर पंचायत रिसिया, जरवल एवं पयागपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पंचायत पयागपुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा 50, नगर पालिका परिषद नानपारा, नगर पंचायत रिसिया व जरवल में आयोजित कार्यक्रम में सम्बन्धित निकायों द्वारा 21-21 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में शामिल किये गये ग्रामीण क्षेत्र के पात्र लोगों को भी शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना से आच्छादित किया जायेगा।
लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सभी लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए जनपद आगरा, वाराणसी, मुजफ्फनगर, ललितपुर, भदोही, मुरादाबाद, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर व बाराबंकी जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पी.एम. स्वानिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया गया।

Next Post

बक्शी का तालाब विधानसभा के सैंकड़ों भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली -ललन कुमार

(सौरभ […]
👉