40 हजार का बकरा 28 हजार का बिका

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 4 Second

(अकील अहमद)
राजधानी। लखनऊ में बकरे को चना खाते तो आपने जरूर देखा होगा लेकिन पक्कापुल के पास लगी बकरा मंडी में 40 हजार का बकरा 28 हजार का बिका।
सीतापुर से आए जुबेर ने बताया कि दो दिन के इंतजार के बाद भी इससे अधिक दाम देने वाला कोई नहीं मिला। जुबेर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल का असर मंडी दिख रहा है।
आम आदमी परेशान है इसकी वजह से बकरे ज्यादा नहीं बिक रहे हैं। खड़ा चना खाने के बजाय चने का सत्तू यह बकरा खाता था।
वहीं दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने के बावजूद मंडी में लोग डटे रहे। कैम्पवेल रोड, डालीगंज, पक्कापुल, मेहंदी घाट समेत शहर में हर ओर बकरे की खरीदारी होती रही। आठ से 15 हजार रुपये तक सामान्य बकरा बिका।

Next Post

कोरोना पर जीत की कहानी, योगी की सफलता की निशानी

(शर्मा […]
👉